पाकिस्तान में अल कायदा का कोषाध्यक्ष गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 23 अप्रैल 2016

पाकिस्तान में अल कायदा का कोषाध्यक्ष गिरफ्तार

police-arrest-alleged-al-qaeda-financier
इस्लामाबाद, 23 अप्रैल, पाकिस्तान के कराची में पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत अल कायदा के एक कोषाध्यक्ष को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मुकद्दस हैदर ने कहा कि अबदुर रहमान ऊर्फ अब्दुल रहमान सिंधी को पुलिस ने एक संयुक्त अभियान के दौरान गिरफ्तार किया। अल कायदा को वित्तीय सहायता पहुंचाने के आरोप में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने 2012 से ही सिंधी को प्रतिबंधित सूची में डाल रखा है। कराची से अब तक अलकायदा के चार आतंकवादियों काे पकड़ा जा चुका है। ऐसा माना जाता है कि रहमान अल कायदा के संस्थापक ओसामा बिन लादेन और उसके उत्तराधिकारी अयमान अल जवाहिरी से कई बार मिल चुका है। इसके अलावा 2002 में एक अमेरिकी पत्रकार सऊद मेमन का अपह्रण और उसकी हत्या के मामले के संदिग्ध से भी उसका घनिष्ठ संबंध माना जा रहा है। अल कायदा में शामिल होने से पहले वह कई आतंकवादी संगठनों का सदस्य रह चुका है।

कोई टिप्पणी नहीं: