पटना 24 अप्रैल, एलटीसी मामले में जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के बिहार से राज्यसभा सांसद अनिल सहनी के जवाब से असंतुष्ट होकर पार्टी नेतृत्व ने आज उन्हें निलंबित कर दिया है । पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद के सी त्यागी ने यहां दूरभाष पर बताया कि श्री सहनी के संसदीय दल के सदस्य के रूप में उन्हें निलंबित कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि राज्यसभा की सदस्यता समाप्त करने के निर्णय का अधिकार राज्यसभा के सभापति को है । श्री त्यागी ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार के अध्यक्ष पद की जिम्मेवारी संभालने के बाद यह पहला निर्णय है । उन्होंने कहा कि आर्थिक अनियमितताओं में संलग्नता पार्टी की घोषित नीतियों के खिलाफ है और इसे कतई बर्दास्त नहीं किया जा सकता ।
एलटीसी के मामले में जदयू नेतृत्व ने श्री सहनी से 16 अप्रैल को कारण बताओं नोटिस भेजकर जवाब मांगा था । नोटिस में कहा गया था कि इस प्रकरण में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) उनके खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है और राज्यसभा के सभापति द्वारा मुकदमा चलाने की अनुमति दिये जाने पर यह एक गंभीर मामला बन गया है । साथ ही नोटिस में यह भी कहा गया था कि इस तरह की आर्थिक अनियमितताओं में संल्पितता पार्टी की नीतियों के विरूद्ध है । श्री सहनी से एक सप्ताह के दौरान अपनी स्थिति राज्यसभा में जदयू के नेता शरद यादव को स्पष्ट करने को कहा गया था । स्थिति स्पष्ट नहीं करने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के सिवाय कोई विकल्प नहीं होगा । श्री सहनी दूसरी बार बिहार से राज्यसभा के लिये चुने गये थे । इनकी सदस्यता अप्रैल 2018 में समाप्त होगी ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें