विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 25 अप्रैल 2016

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (25 अप्रैल)

प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अनुमोदन, जिला योजना समिति की प्रथम बैठक सम्पन्न

vidisha news
प्रदेष के राजस्व और पुर्नवास मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की प्रथम बैठक आज सोमवार को सम्पन्न हुई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में हुई इस बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार, सिरोंज विधायक श्री गोवर्धन उपाध्याय, बासौदा विधायक श्री निशंक जैन के अलावा समिति के अन्य सदस्यगण मौजूद थे। विदिशा जिले के लिए 2537 करोड़ की पंचवर्षीय प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना का अनुमोदन आज समिति के द्वारा किया गया है। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि प्र्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत समिति के सम्माननीय सदस्यगण एवं अन्य जनप्रतिनिधि अपने बहुमूल्य सुझावों से दस दिवस के भीतर अवगत करा सकते है। उन सभी के जनहितैषी सुझावों को भी जिले की कार्ययोजना में शामिल किया जाएगा। इससे पहले एलसीडी प्रोजेक्टर के माध्यम से समिति के सदस्यों को प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के उद्धेश्यों के अनुरूप कार्यो को शामिल करने के लिए किए गए प्रबंध, शिविर, समीक्षा बैठक और ग्राम सभाओं के माध्यम से अनुमोदित और प्राप्त सुझावों को शामिल कर जिले की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है से भी अवगत कराया गया है। समिति की बैठक में ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की रूपरेखा, ग्रामसभाओं की रणनीति, अभियान के उद्धेश्यों की प्राप्ति के लिए चरणबद्ध रणनीति, स्वच्छ भारत मिशन के उद्वेश्यों से अवगत कराया गया और शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति प्रबंधों पर विचार विमर्श किया गया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने जिले की सभी पुरानी जलसंरचनाओं का आवश्कतानुसार जीर्णोद्वार कराए जाने पर बल देते हुए उन्हांेंने वर्तमान में जिले में सिंचाई किन-किन साधनों से की जा रही है कि जानकारी प्राप्त की। प्रभारी मंत्री ने कहा कि ग्रीष्मकाल के दौरान पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित किए जाए। उन्होंने आवश्यकता पड़ने पर जल परिवहन के लिए आवश्यक टेंकरो की भी व्यवस्था कराए जाने की बात कही। इस दौरान जिले में संचालित नलजल योजना, हेण्डपंप की अद्यतन स्थिति से भी उन्हें अवगत कराया गया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ग्रामोदय से भारत उदय अभियान तहत ग्राम विकास की कार्ययोजना तैयार करने और स्वरोजगारमूलक योजनाओं से सुपात्रांे को लाभ दिलाने का सुनहरा अवसर है। उक्त अभियान प्रदेश में 45 दिनों तक लगातार चलेगा। उन्होंने ग्रामसभाओं में अधिक से अधिक ग्रामीणजन भाग लें के पुख्ता प्रबंध सुनिश्चित कराते हुए कहा कि ग्रामसभाओं मंे मुख्यतया 25 बिन्दुओं पर स्थानीय रहवासी आम सहमति से लेगे जिनका क्रियान्वयन आगामी वर्षो में किया जाएगा। ग्रामसभाओं में स्थानीय जनप्रतिनिधियों को ससम्मान आमंत्रित किया जाए। मंत्रियों, वरिष्ठ अधिकारियों के भ्रमण की जानकारी भी जनप्रतिनिधियों को दी जाए। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कलेक्टर श्री एमबी ओझा को निर्देश दिए कि टीम गठित कर जिले की नलजल योजनाआंे का मौके पर सत्यापन कराया जाए ताकि वास्तविक स्थिति से जनप्रतिनिधि भी अवगत हो सकें।  बैठक के दौरान बासौदा विधायक श्री निशंक जैन ने प्रभारी मंत्री को अवगत कराया कि पूरा विदिशा जिला सूखाग्रस्त घोषित किया गया है जिसके तहत खाद्यान्न पर्ची पात्रताधारियों को जारी की जानी थी किन्तु बासौदा और त्योंदा क्षेत्र के अनेक पीडि़त कृषकों को पात्रता पर्ची अब तक जारी नही की गई है। ततसंबंध में कलेक्टर श्री ओझा ने जिला आपूर्ति अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नमसा योजना जो कृषि, उद्यानिकी, मत्स्य और पशुपालन को बढ़ावा देने हेतु कृषि अभियांत्रिकी विभाग के माध्यम से सिरोंज और बासौदा विकासखण्ड में क्रियान्वित है जिसकी जानकारी और प्रचार-प्रसार नही करने पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य ने आपत्ति दर्ज कराई। प्रभारी मंत्री ने कृषि अभियांत्रिकी अधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि पहले योजनाओं का प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करें। योजनाओं के फोल्डर जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराए। इसी प्रकार जिन समितियों में जनप्रतिनिधियों को बैठक में शामिल होना रहता है कि भी जानकारी और बैठक एजेण्डा के बिन्दुओं को तीन दिवस पूर्व उपलब्ध कराना सुनिश्चित करंे। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने बैठक के अंत में कहा कि सदस्यगणों के द्वारा जो बहुमूल्य सुझाव ग्राम एवं जिले के विकास के लिए सुझाए गए है उन पर शीघ्र संबंधित विभागों के अधिकारी अमल करना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री द्वारा बैठक में दिए निर्देशों का पालन समय सीमा में करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा अमूक विभागों को दिए गए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य, अपर कलेक्टर श्रीमती अंजू पवन भदौरिया समेत समस्त विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे। 

ग्रामसभा में शामिल होकर विकास के सुझाव दें-प्रभारी मंत्री श्री राजपूत

vidisha news
जिले के प्रभारी मंत्री श्री रामपाल सिंह राजपूत सोमवार को विदिशा विकासखण्ड के बरखेडा कछवा ग्राम पंचायत में पहुंचकर जारी ग्राम संसद की कार्यवाही को देखा। यहां उन्होंने ग्रामीणजनों से आग्रह किया कि ग्राम के विकास के लिए जो कार्ययोजना तैयार की जानी है उसमें आप सभी की सहभागिता और सुझाव आवश्यक है। उन्होंने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान के तहत लगातार 45 दिन तक चलने वाले कार्यक्रमों में बढ़चढकर भाग लेने का आग्रह स्थानीय रहवासियों से किया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत ने कहा कि ग्राम विकास से ही देश का विकास संभव है। विकास की अंतिम कड़ी गांव, शहरो की तर्ज पर विकसित हो इसके लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा विशेष पहल की जा रही है जिसमें आप सबकी भागीदारी अनिवार्य है। उन्होंने ग्राम के आवासहीनों को पहले आवास दिलाने, बच्चों को स्कूल भेजने और पेंशन एवं बीपीएल पात्रताधारियों का चयन कर अपात्रों को सूचियों से पृथक करने की कार्यवाही ग्रामसभा के माध्यम से करने की समझाईंश दी। कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी, विदिशा विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर तथा कुरवाई विधायक श्री वीर सिंह पवार ने भी सम्बोधित किया। कलेक्टर श्री एमबी ओझा ने ग्रामोदय से भारत उदय अभियान की निहित बिन्दुओं पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने गांव की आवश्यकता के अनुरूप कराए जाने वाले कार्यो का चिन्हांकन करने, पेयजल आपूर्ति के प्रबंध सुनिश्चित करने के अलावा पुरानी जीर्णशीर्ण जल संरचनाओं की मरम्मत करने तथा नवीन जल संरचनाओं के निर्माण कार्यो को अधिक से अधिक सम्पादित कराने पर बल दिया। प्रभारी मंत्री श्री राजपूत और अन्य अतिथियों के द्वारा इससे पहले ग्राम में चार लाख की लागत से बनाए गए ई-पंचायत कक्ष और एक लाख 21 हजार की लागत से कराए गए नवीन भवन का लोकार्पण किया। ग्राम पंचायत बरखेडाकछवा के पंचायत भवन परिसर में आयोजित उक्त कार्यक्रम के दौरान विदिशा जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती रामदेवी रंधीर सिंह ठाकुर, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी, जिला पंचायत सीईओ श्री दीपक आर्य समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

डॉ प्रकाश पितलिया अध्यक्ष एवं राजीव भार्गव सचिव बने

vidisha news
स्वास्थ्य प्रकल्प संचालित वाली संस्था सेवा भारती के त्रैवार्षिक चुनाव हुए।जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष डॉ प्रकाश पितलिया एवं सचिव राजीव भार्गव चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में उपाध्यक्ष डॉ माया महेन्द्रा, कोषाध्यक्ष भगवान दास मंत्री,सह कोषाध्यक्ष अमन बंसल, संगठन सचिव मदन मोहन अग्रवाल शामिल हैं। इसी प्रकार कार्यकारणी में डॉ आनंद गोरे, श्रीपाद गवालहेकर,इंद्रपाल पंजाबी,ओम माहेश्वरी एवं सी एल पंथी का मनोनयन किया गया है। निर्वाचन अधिकारी श्री एम एल तायल ने सभी नव निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कार्यभार सौंपा ।

कोई टिप्पणी नहीं: