झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (26 अप्रैल)

भारत उदय की समीक्षा बैठक मे जिला पंचायत, सी.ई.ओ ने की मीडीया कर्मी से बदसुलकी

jhabua news
मेघनगर । सोमवार को दोपहर 3 बजे मेघनगर जनपद पंचायत विडीयो कोम्फेस हाल मे समीक्षा बैठक लेने जिला कलेक्टर व जिला पंचायत सी.ई.ओ.पहुचे कलेक्टर से जादा अपने आप को स्वय भु समजदार समजने वाले जिला पंचायत सी.ई.ओ ने जिस सेली मे व अन्दाज मे समीक्षा की जिससे उपस्थीत कर्मचारी नाराज होकर अपने मान समान्न को अगल बगल मे ढुडते नजर आ रहे थे वही बैठक की कवरेज करने पहुचे मीडीया कर्मी के साथ भी जिस प्रकार का व्यहार कीया इस से लगता है की जिला पंचायत सी.ई.ओ अपने आप को कलेक्टर से कम नही समझते जिला पंचायत सी.ई.ओ अपने अधिनीस्त कर्मचारीयो को डराकर ,चमका कर, धमका कर , सासन की योजनाओ को कागज के आकडो पर दरसा कर अपने आप को महान जिला पंचायत सी.ई.ओ साबीत करना चाहते है लेकिन जिला पंचायत सी.ई.ओ जब से पदस्त हुए है तब से लेकर आज तक ष्षासन की कई योजनाए इनके आफीस के टेबल पर धुल खा रही है जिला पंचायत सी.ई.ओ के व्यहार से कर्मचारी योजनाओ के काम के लिए जिला पंचायत सी.ई.ओ के पास जाना पसद नही करते इसी कारण सरकार की ओजना व मुख्यमंत्री षिवराजसिह चैहन का सपना व क्षैत्र के जनप्रतिनिधीओ का प्रयार धरातल पर नही पहुच पा रहा है इसी कारण जिला पंचायत सी.ई.ओ अपनी खामीयो को छुपाने के लिए अपने अधिनियस कर्मचारीयो को डरा कर चमका कर धमका कर अपनी गलत बात को भी सही साबीत करने का काम करते है अपने व्यहार से जाने जाने वाले जिला पंचायत सी.ई.ओ अनुराग चैदरी ने मेघनगर जनपद पंचायत मे चल रही समीक्षा बैठक का कवरेज करने पहुचे मिडीया कर्मी से भी दुर व्यहार कीया जिला पंचायत सी.ई.ओ आफीसो मे बैठक लेने की बजाए आम जनता से रूबरू हो तो जनता से उसका जवाब सचाई के साथ मिल जाएगा । पत्रकारो ने की निन्दाः- मिडीया कर्मी के साथ किए गये उक्त कृत्य को लेकर जिला पत्रकार अध्यक्ष श्री विमल मुथा सहीत स्थानिय पत्रकारो द्वारा कडे ष्षब्दो मे निन्दा करते हुए अधिकारीयो को चेतावनी दी है मिडीया कर्मीयो के विरूध भविस्य मे भी इस प्रकार का व्हार किया गया तो मोके पर ही उसका जवाब पत्रकारो द्वारा दिया जाएगा ।

विधायक के अधक प्रयास से क्षैत्र की 21 ग्राम पंचायतो मे 1 अरब 55 लाख की लगत से बनेहे तालाब
  • जामनिया व गढवाडा मे हुआ तालाब का भुमी पुजन

jhabua news
मेघनगर । क्षैत्र की पेय जल एव सीचाई समस्या को देखते हुए क्षैत्र के विधायक कलसिह भाबर ने जनता की माग पर प्रयास कर क्षैत्र की 21 ग्राम पचायतो के लिए 1 अरब 55 लाख 4 हजार की लागत से निस्तार तालाब स्वकृत करा कर क्षैत्र की जनता को सोगात दी आज जामनिया व गढवाडा मे बननेे वाले  क्षैत्र के विधायक कलसिह भाबर,भाजपा मण्डल अध्यक्ष मुकेष मेहता ने पुजा अर्चना कर गेती मारकर निर्माण कार्य का भुमी पुजन कीया । उपस्थीत ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए विधायक श्री भाबर ने कहा की तालाब के निमार्ण से आसपरस के कीसानो को खेती करने मे पानी यहा से पानी ले जाने मे आसानी होगी इन तालाबो के निमार्ण से यहा जल का ठहराव भी होगा जिससे हम आस पास के मकानो मे पीजल व्यस्था भी करगे मेरे क्षैत्र के कीसान आत्म निर्भर बने इस लिए मे दीन प्रती दीन क्षैत्र की विकास की योजना बनाता हु प्रदेया के लोकप्रीय मुख्यमंत्री ष्षिवराजसिह चैहान से मिलकर उक्त योजनाओ की स्कृती लाता हु दोनो तालाबो के भुती पुजन के अवसर पर आदिम जाती अध्यक्ष रसीया पारगी,असोक बसेर,पकज गुजर,कमेष गुजर,प्रताप बारिया,युसुफ भारती,गढवाडा के संरपच जवलाबाउजी ,जामनिया के संरपच वसना डामोर सहीत बडी संख्या ग्रामीण जन उपस्थी थे । यहा बनेगे तालाबः- ग्राम पंचायत खच्चरटोडी 49.14 लाख, ग्राम पंचायत ओचका 49.14 लाख, ग्राम पंचायत खालखण्डवी 45.96 लाख, ग्राम पंचायत मालखण्डवी 46.14 लाख, ग्राम पंचायत जामनीया 43.28 लाख, ग्राम पंचायत तादलादरा 49.35 लाख, ग्राम पंचायत बावडी फारेस्ट 77.42 लाख,ग्राम पंचायत कुकडीपाडा 73.12 लाख, ग्राम पंचायत सेमलिया चैनपुरी 49.93 लाख, ग्राम पंचायत मादल्दा 49.36 लाख, ग्राम पंचायत पासडोर 49.95 लाख, ग्राम पंचायत रतनाली 71.08 लाख, ग्राम पंचायत नौगावांनगला 49.82 लाख, ग्राम पंचायत टिमरवानी 49.64 लाख

गा्रम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत गा्रम पंचायत पिपलीपाडा में पहुचे विधायक
  • शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का किया आव्हान ।

jhabua news
झाबुआ । गा्रम उदय से भारत उदय अभियान अंतर्गत मंगलवार को गा्रम पंचायत पिपलीपाडा में आयोजित गा्रम सभा में शांतिलाल बिलवाल विधायक झाबुआ द्वारा उपस्थित गा्रमीणजनो से गा्रम उदय से भारत उदय के सबंध में संवाद किये गये एवं उनकी समस्याओ से अवगत होकर भारत सरकार द्वारा संचालित योजनाओ एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार  द्वारा चलाई जा रही योजनाओ के सबंध में विस्तृत चर्चा की गई । तथा गा्रमीणों का केन्द्र सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओ  एवं प्रदेश सरकार की 150 से अधिक संचालित हो रही योजनाओं का लाभ लिये जाने के लिये आगे आने का आग्रह किया । श्री बिलवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के गरीब एवं सर्वहारावर्ग के लिये ढेरो योजनायें लागू की है । प्रधानमंत्री बीमा योजना के कारण देश के करोडो लोगों को लाभान्वित किया गया है वही विभिन्न पेंशन योजनाओं को लागू करके सभी के विकास के मार्ग को प्रशस्त किया है । वही प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चैहान द्वारा भी  लाडली ललक्ष्मी योजना, किसानो को  शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर लोन दिये जाने की योजना, स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न युोजना, बीमारी सहायता योजना आदि के बारे में  गा्रमीणजनो को विस्तार से  अवगत करवाया गया । विधायक द्वारा बताया गया कि हर गाॅव में हमारे अपने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान द्वारा रोड का निर्माण,कूप का निर्माण तालाब का निर्माण ,स्कूल भवन का निर्माण बिजली के कार्यो को स्वीकृत करवाये जाकर गाॅव का विकास कैसे हो उनके द्वारा हर संभव प्रयास कर आज गा्रमीणजनो को हर सुविधा का लाभ मिले, बच्चे जो स्कूल जाते है उन्हे मध्यान्ह भोजन मिले,पुस्तके मिले,ड्रेस मिले, ताकि गाॅव का बच्चा पढ कर आगे बढ सकें।  विधायक ने लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ मिले,स्वास्थ्य सुविधा मिले,राशन नियमित रूप से मिले,आदि योजनाओ पर विस्तृत चर्चा की गई । गा्रम सभा के अवसर पर गा्रम पंचायत के नोडल अधिकारी ,पटवारी,पंचायत सचिव,शिक्षक,आंगनवाडी कार्यकत्र्ता एवं गा्रमीणजन उपस्थित थे ।

समर म्युजिक प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

jhabua news
झाबुआ। बदलते परिवेश में युवा वर्ग और बच्चे कहीं पूरानी सभ्यताओं और क्रिडाओं को भूलते नजर आ रहे है। आधुनिकता के इस दौर में युवा और बच्चों मोबाईलों एवं अन्य तकनिकी क्रिया कलापों में इतने मशगुल हो गए है कि आस पास क्या हो रहा है उन्हे इस बात की खबर ही नही होती है। जिसे देखते हुए बिशप डाॅ बसील भूरिया के निर्देशानुसार में इसाई समाज के युवकों एवं बालक येसु संघ के बच्चों के लिए समय म्यूजिक कैंप का आयोजन यूवा आयोग झाबुआ डायोसिस के बेनर तले 16 से 30 अप्रैल तक युवा निर्देशक फादर सोनी वसुनिया और सहायक निर्देशिका सिस्टर हेमन्ती के दिशा निर्देशन में आयोजित किया गया। इस समर म्यूजिक कैंप में हारमोनियम, ढोलक, गिटार, कि-बोर्ड आदि कई वाद्ययंत्रों को बजाने का प्रशिक्षण फादर मनोज कुजुर, मनोज वसुनिया और जोयल निनामा द्वारा विभिन्न पल्लियों से आए युवाओं एवं बच्चों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। वहीं युवाओं एवं बच्चों द्वारा वाद्ययंत्रों के प्रशिक्षण में अच्छी रूची दिखाई जा रही है। जिसके चलते अंतिम दिन यानी 30 अप्रैल को विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमें बच्चों के माता पिताओं के समक्ष सभी अपनी प्रस्तुतियां देंगे। शिविर में विशेष तौर पर बच्चों को अन्य कई वाद्ययंत्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जिससे बच्चों में वाद्ययंत्रों की समझ एवं संगीत के बारें में जानकारी मिल सके। इस बदलने दौर में इस तरह के प्रशिक्षणों की आवश्यकता है। जिसके चलते युवा एवं बच्चें खोती सभ्यता को सहेज ने में पिछे न रह सके। प्रशिक्षण में फादर पीटर कटारा, सिस्टर मेरी लकरा, राजा सिंगार, राजेश डामोर, जयदीप डामोर संध्या मेडा, रानी कामलिया, ब्रदर आशीष मेडा और विपीन डामोर का विशेष सहयोग रहा। उक्त जानकारी डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

त्रि- दिवसीय सेमिनार संपन्न

झाबुआ। मेघनगर स्थित बिशप हाॅउस में माता मरिया समीती के सदस्यों के लिए त्रि-दिवसीय सेमीनार आ आयोजन किया गया। जिसमें परिवार रोजरी माला का महत्व, पर्यावरण का संरक्षण एवं उसके लाभ, मीडिया से संबंधित जानकारी, परिवार में किस तरह से कलीसिया में सहभागिता, मां मरियम की परिवार में भूमिका और महिलाओं के जागरूक रहने एवं कलीसिया में महिलाओं की सहभागिता आदि के बारे में इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में माता मरिया समीती के सदस्यों द्वारा बिशप बसील भूरिया का स्वागत किया गया। वहीं इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण में रंगारंग कार्यक्रमों के अलावा समय समय पर कई धार्मिक अनुष्ठान एवं आराधना भी की गई। सेमीनार में प्रशिक्षक के रूप में फादर अंतोन कटारा, फादर राॅकी शाह, फादर पीटर खराडी, फादर थोमस पीए आदि थे। वहीं सेमिनार के अंतिम दिन सिस्टर किरण  डामोर ने माता मरिया समीती के उददेश्य व संगठन के बारे में जानकारी दी। वहीं सभी माताओं को अपनी अपनी पल्ली के अनुसार  ग्रुप में भेज कर मुल्यांकन करने के लिए कहा गया। अंत में समिति के सदस्यों द्वारा आभार प्रदर्शक कर कार्यक्रम का समापन किया। उक्त जानकारी डायोसिस पीआरओ फादर राॅकी शाह ने दी।

जनसुनवाई में लगी आवेदकों की भीड

झाबुआ--- शासन के निर्देशानुसार आज  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबंधित आवेदन प्राप्त हुवे। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी एवं संबंधित विभागो के जिला अधिकारियों ने लिये। आवेदन निराकरण के लिये संबंधित विभागों को साॅफ्टवेयर के माध्यम से आॅनलाइन भेज दिये गये है। जनसुनवाई में आने वाले बुजुर्गो, निःशक्तजनों एवं महिलाओं को ज्यादा देर इंतजार नहीं करना पडे इसलिए पहले महिलाओं बुजुर्गो एवं निःशक्तजनों के आवेदन लिए एवं उनकी समस्याएॅ जानी। जनसुनवाई में  जिला सहकारी कृषि और ग्रामीण विकास बैंक मर्यादित झाबुआ के वाहन चालक गोपाल खडिया निवासी ग्राम सामली तहसील पेटलावद ने अगस्त व सितम्बर माह का वेतन भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया।

मुआवजा दिलवाये
जनसुनवाई में पांगला पिता सुकला निवासी ग्राम अलस्याखेडी तहसील पेटलावद ने गेल इण्डिया कंपनी लिमिटेड के रेकार्ड में सही नाम अंकित करवाकर मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

तालाब का पानी दिलवाये
ग्राम बाटियाबयडी एवं ग्राम रंगपुरा की सीमा पर शासकीय तालाब बना है तालाब सार्वजनिक उपयोग एवं सार्वजनिक हित के लिये बनाया गया है। तालाब को पिदला पिता लिमजी निवासी बाटियाबयडी द्वारा तालाब को निजी तालाब बताकर ग्रामीणों को तालाब का पानी नहीं लेने देने की शिकायत की तथा तालाब का पानी सभी को मिल पाये ऐसी व्यवस्था करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पिपलीपाडा के तेजिया फलिया के ग्रामीणों ने विद्युत लाईट चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्रामीणो ने बताया कि दो वर्ष पूर्व विद्युत विभाग द्वारा लाईट व्यवस्था के लिए पोल, तार एवं ट्रांसफार्मर की व्यवस्था की है। लेकिन विद्युत प्रदाय नहीं किया जा रहा है। दलिया पिता वसना निवासी बामनिया तहसील पेटलावद ने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्मित शौचालय की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। विकलांग मनसिंग पिता मोहन निवासी कानाकुआं तहसील पेटलावद ने विकलांग पेंशन स्वीकृत करवाने एवं किराना दुकान के लिए लोन दिलवाने के लिए आवेदन दिया।

पेयजल की समस्या हल करवाये
ग्राम कालाखूंट विकासखण्ड झाबुआ के तालाब फलिया के ग्रामीणो ने गाॅव में पेयजल की समस्या का समाधान करवाने के लिए आवेदन दिया। केरू पिता भल्लू निवासी गुलाबपुरा तहसील झाबुआ ने पी डब्ल्यू डी विभाग में मजदूर के पद पर सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेज्यूटी के भुगतान के लिए आवेदन दिया।

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिये आवेदन पत्र आमंत्रित

झाबुआ---म0प्र0 आदिवासी वित्त एवं विकास निगम द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार में आदिवासी हेतु झाबुआ जिले हेतु 300 का भोैतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले के बेरोजगार आदिवासी युवक-युवतियों को बैंक के माध्यम से ऋण लेकर खुद का व्यवसाय स्थापित कर अपना सामाजिक, आर्थिक उत्थान करने हेतु मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना प्रारंभ की गई है। योजनानुसार हितग्राही को 50 हजार से 10 लाख तक का ऋण उद्योग, सेवा एवं व्यवसाय क्षैत्र में बैंक से स्वीकृत होने पर शासन की ओर से ऋण राशि का 30 प्रतिशत एवं अधिकतम 2.00 लाख रूपये का अनुदान राशि नियमानुसार प्रदान किया जावेगा। उक्त योजना में आवेदन पत्र भरने हेतु हितग्राही को कम से कम 5 वी उत्तीर्ण होना तथा जिले का मूल निवासी, जाति प्रमाण पत्र एवं पात्रता अनुसार अन्य दस्तावेज होना आवश्यक है। योजना का लाभ लेने हेतु कार्यालय म.प्र. आदिवासी वित्त एवं विकास निगम परिसर जिला उद्योग केन्द्र झाबुआ से कार्यालयीन समय में निःशुल्क आवेदन फार्म लेकर आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कर कार्यालय में जमा करावे।

ग्राम संसद जैविक खेती पर हुई चर्चा

झाबुआ ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान ग्राम पंचायतो में 15 अप्रैल से 31 मई तक निरंतर ग्राम संसदो का आयोजन किया जाएगा। 26 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम बीसलपुर में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम मोहनपुरा में, थांदला ब्लाक के ग्राम बिहार, चिकलिया, पाडाधामन्जर एवं छोटी धामनी में, रामा ब्लाक के ग्राम धामन्दा, देवली, भूरा डाबरा, एवं कालीदेवी में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम गुन्दीपाडा, अन्तरवेलिया, भीमफलिया एवं पिपलीपाडा में, रानापुर ब्लाक के ग्राम नागनखेडी, एवं पाडलवा में ग्राम संसद प्रारंभ हुई जो 26 से 28 अप्रैल तक आयोजित की जाएगी।  25 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम सातसेरा, मोखडा, एवं सजेली सूरजी मोगजी, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रायपुरिया, सांरगी, एवं करवड,में, थांदला ब्लाक के ग्राम पलासडोर, परवलिया, बेडावा एवं मुन्जाल में, रामा ब्लाक के ग्राम छापरी कालीदेवी, आमलीपाडा, आम्बामाछलिया एवं बोचका में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम भगोर,पिपलिया पिटोलबडी एवं ढेकलबडी में, रानापुर ब्लाक के ग्राम कंुदनपुर एवं डाबतलाई, में 25 से 27 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा। 24 अप्रैल से मेघनगर ब्लाक के ग्राम उमरादरा में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम करडावद में, थांदला ब्लाक के ग्राम गोरियाखांदन में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम फुटीया में आयोजित तीन दिवसीय ग्राम संसद का आज समापन हुआ एवं ग्राम संसद में बैठकर ग्रामीणो ने गांव के विकास की योजनाओं को मूर्त रूप दिया। ग्राम सभाओं में कृषि विकास के लिए जैविक खेती, तालाबो एवं जल संरचनाओं के जीर्णोद्धार की कार्ययोजना बनाई गई, समग्र डाटाबेस के आधार पर हितग्राही मूलक योजनाओं में पात्र हितग्राहियो को जोडने के लिये सूची तैयार की गई। समग्र एवं रोजगार गारंटी योजना डाटाबेस से आधार बैंक अकाउन्ट नम्बर, मोबाईल नम्बर जोडने की कार्यवाही के लिये छूटे हुवे व्यक्तियो के नाम सूचीबद्ध किये गये। दिव्यांगो की पहचान एवं जिन दिव्यांगो के प्रमाण-पत्र नहीं है, उनका चिन्हांकन किया गया।  प्रधानमंत्री आवास योजनांतर्गत एसईसीसी डाटा अनुसार प्राथमिकता का निर्धारण किया गया। जाति प्रमाण-पत्रों का प्रदाय, आबादी क्षेत्र के पट्टे/भू-खण्ड धारक प्रमाण-पत्र का प्रदाय, नामांतरण/बटवारा/सीमांकन प्रकरणो का निराकरण, की कार्यवाई के लिये ग्रामीणो से चर्चा कर नाम सूची बद्ध किये गये। ग्राम पंचायत की परिसम्पतियों का सत्यापन एवं पंजी का अद्यतीकरण, स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत ग्राम पंचायत द्वारा कार्ययोजना तैयार की गई। ग्रामीणो को ग्राम संसद में शासन की योजनाओ की जानकारी दी गई एवं प्रात्रता अनुसार ग्रामीणो को योजनाओ के लाभ के लिये चिन्हाकित किया गया। ग्रामीणो को स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत शौचालय निर्माण करवाने एवं शौचालय का उपयोग करने के लिये प्रेरित किया गया।

27 अप्रैल को यहां होगी ग्राम संसद प्रारंभ
 27 अप्रैल को मेघनगर ब्लाक के ग्राम पतरा, डुडका एवं सजेलीनान्यासाथ, में, पेटलावद ब्लाक के ग्राम रताम्बा, कसारबर्डी एवं मोर में, थांदला ब्लाक के ग्राम भीमपुरी,रूपगढ, मादल्दा एवं सेमलिया चैनपुरी में, रामा ब्लाक के ग्राम दूधीखेडा, गोपालपुरा, भूतेडी एवं कोकावद में, झाबुआ ब्लाक के ग्राम मानपुरा,मेहन्दीखेडा, कालाखुट एवं फुलधावडी, में, रानापुर ब्लाक के ग्राम लंबेला एवं टिकडीबोडिया में 27 से 29 अप्रैल 2016 तक ग्राम संसद का आयोजन किया जाएगा।  

सहायक यंत्री जनपद पंचायत राणापुर झाबुआ में अटैच

झाबुआ ---सुबोध अग्रवाल सहायक यंत्री एमजीएनआरईजीएस जनपद पंचायत राणापुर द्वारा निर्माण कार्यो की तकनीकी/प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने में अनियमितता करने एवं रिश्वत मांगने की शिकायत प्रभारी मंत्री को जिले के भ्रमण के दौरान संरपच संघ जनपद पंचायत राणापुर की गई थी। प्रभारी मंत्री जी के निर्देशानुसार श्री सुबोध अग्रवाल सहायक यंत्री एमजीएनआरईजीएस जनपद पंचायत राणापुर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग झाबुआ में अटैच कर दिया है। राणापुर जनपद पंचायत का अतिरिक्ति प्रभार श्री डी सी अग्रवाल अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उप संभाग पेटलावद को आगामी आदेश तक सौपा गया है।

पटवारी महेश गडवाल को होगा नोटिस जारी

झाबुआ ---ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान चल रही ग्राम संसदो में कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने ग्राम कालीदेवी की ग्राम संसद में सहभागिता की। जिला अधिकारियों द्वारा भी ग्राम संसद में सहभागिता कर ग्राम संसद की कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है। ग्राम सजेली सुरजी मोगजी साथ की ग्राम संसद में गये एडीएम श्री दिलीप कपसे ने बताया कि सजेली सुरजी मोगजी साथ की ग्राम ससंद मे पटवारी द्वारा बीपीएल सूची में नाम काटने की कार्यवाही एवं अविवादित नामातंरण बटवारा करने की कार्यवाही ठीक से नहीं की जा रही है। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दोरान कार्य के प्रति लापरवाही करने पर पटवारी श्री महेश गडवाल को नोटिस जारी करने के निर्देश दिये एवं ग्राम संसद में गांव के विकास के लिए वार्षिक कार्य एवं पंचवर्षीय योजना बनाने एवं हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ देने के लिए चिन्हित करने के निर्देश दिये गये। सचिव को गांव के मजदूरों के भवन सह अन्य कर्मकार मण्डल योजना में पंजीयन का कार्य प्राथमिकता पर करने के लिए निर्देशित किया गया। जनपद पंचायत रानापुर की ग्राम पंचायत में हो रही ग्राम संसद में ग्रामीणो को नुक्क्ड नाटक के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई।

उप विजेता टीम ने कलेक्टर को सौपी ट्राफी

झाबुआ---विधायक ट्राफी क्रिकेट टूनामेन्ट में उप विजेता रही कलेक्टर इलेवन की टीम ने विजित उप विजेता ट्राफी कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता को भेंट की।

मनरेगा के भुगतान समय सीमा में करवाये-कलेक्टर
  • समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश

jhabua news
झाबुआ---कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं सीईओ जिला पंचायत श्री अनुराग चैधरी ने मेघनगर एवं रामा जनपद के सचिव एवं रोजगार सहायको की बैठक जनपद कार्यालय में आयोजित कर निर्माण कार्यो की ग्राम पंचायत वार समीक्षा की एवं आवश्यक निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने सभी सचिवों को समय सीमा में मनरेगा के निर्माण कार्यो का भुगतान करवाने के निर्देश दिये। सभी ग्राम पंचायतों में शौचालय निर्माण कार्य तीव्र गति से करवाने तथा 31 मई तक सभी शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के दौरान गांव की विकास योजना बनाने तथा सभी पात्र हितग्राहियों को योजनाओ में चिन्हित कर शासन की योजनाओ का लाभ दिलवाने के लिए निर्देशित किया। गाॅव की सभी जल संरचनाओं का जीर्णोद्धार कार्य प्राथमिकता पर 15 जून तक पूर्ण करने के निर्देश सभी ग्राम पंचायत सचिवों को दिये।

बलात्कार का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया ने बताया कि वह लिमडी गुजरात से अपने घर आने के लिए जीप में बैठने के दौरान आरोपी दिनेश पिता मेरिया भूरिया, निवासी चरेल का मो0सा0 लेकर आया बोला मैं भी घर जा रहा हॅू छोड दुंगा, कहकर मो0सा0 पर बैठाकर लाया व मो0सा0 अनास नदी पर खडी कर जबरन बलात्कार किया गया बात किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। प्रकरण में थाना काकनवानी में अप0क्र0 82/16, धारा 376,506 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

युरीया खाद मिलाकर पशुओ को पीलाया पानी चार की मोत 

झाबुआ--- फरियादि बाबु पिा पंुजा भाबोर, निवासी सादेडा ने बताया कि आरोपी कानजी पिता हुरजी कटारा, निवासी कुकडीपाडा ने फरि0 के 03 बकरा, बकरी व खीमा की 01 बकरी को युरिया खाद पानी में घोल कर पिला दिया, जिससे 04 बरा-बकरी मर गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 179/16, धारा 429 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया।

25-बी आम्र्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- आरोपी पप्पु पिता रामलाल गुर्जर, निवासी बरवेट के कब्जे से अवैध धारदार लोहे की तलवार जप्त कर आरोपी को गिर0 किया गया। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 131/16, धारा 25-बी आम्र्स एक्ट का कायम कर विवेचना में लिया गया।

अपहरण का अपराध पंजीबद्ध 

झाबुआ--- फरियादिया लीलाबाई पति रमेश बसावा, निवासी खजुरी ने बताया कि लडकी उम्र्र 17 वर्ष घर के बाहर थी। आरोपी बादरिया पिता जोगा बारिया, रूसमल पिता बालु मईडा, निवासीगण बिडमहुडीपाडा के मो0सा0 लेकर आये व बोले की इसी लडकी की वजह से मेरा लडका अल्केश आज जेल में हे, में इसे मेरे लडके अल्केश की औरत बनाकर रखुंगा, कहकर जबरन अपहरण कर मो0सा0 पर बिठा कर ले गये। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 180/16, धारा 363,366 भादवि व 7/8 लै0अप0बा.संर0अधि0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

जहरीली दवाई पीने से मोत
     
झाबुआ--- फरियादी ईश्वर ने बताया कि मृतिका मनीषा डामोर, उम्र 16 वर्ष निवासी सजेली ने जहरीली दवाई पिने के दौरान मृत्यु हो गयी। प्रकरण में थाना थांदला में मर्ग क्र0 0/16, धारा 174 जा0फौ0 का कायम कर विवेचना में लिया गया।

घर से गई लडकी वापस नही आई

झाबुआ--- फरियादी पिडु पिता सकलिया भूरिया, निवासी सालरपाडा ने बताया कि लडकी भुदरीबाई पिता पिडु भूरिया, निवासी सालरपाडा की घर से पानी का पाईप देखने कहकर गई थी,जो वापस घर नहीं आयी, तलाश करने पर नहीं मिली। प्रकरण में थाना थांदला में गुम इंसान क्र0 39/16, का कायम कर विवेचना में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: