व्यावसायिक क्षमता के अनुसार पत्रकार एवं गैर पत्रकार कर्मचारियों का वेतन देना अनिवार्य
श्रम जीवी पत्रकार एवं अन्य समाचार पत्र कर्मचारी अधिनियम 1955 के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा गठित मजीठिया वेतन बोर्ड द्वारा पत्रकार एवं गैर पत्रकार कर्मचारियों के वेतन भत्तांे की अनुशंसाओं को दिनांक 11.11.2011 से लागू किया गया है। जिसमें माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा दिनांक 7.4.2014 को सभी याचिकाओं को निराकृत करते हुए वेतन बोर्ड की अनुशंसाओं को लागू करने के निर्देश दिए गये है। मजीठिया वेतन बोर्ड द्वारा समाचार पत्रों के व्यावसायिक क्षमता के अनुसार पत्रकार एवं गैर पत्रकार कर्मचारियों के वेतन भत्तों का निर्धारण किया गया है। इस संबंध में यदि किसी पत्रकार अथवा पत्रकार कर्मचारियों को अपने नियोजकों से शिकायत है अथवा उनसे वेतन बोर्ड की सिफारिशों के पालन के संबंध में जबरन या दबाव डालकर कोई अनुबंध कराया जा रहा है, तो वह कर्मचारी अपने नियोजकों के विरूद्व सहायक श्रम आयुक्त कार्यालय सागर में 15 मई 2016 तक लिखित में शिकायत प्रस्तुत कर सकते है। मजीठिया वेतन बोर्ड की सिफारिशों की विस्तृत जानकारी श्रम विभागीय बेबसाईट www.labour.mp.gov.in पद पर प्राप्त कर सकते है।
विशेष ग्राम सभा की कार्यवाही में शामिल हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी
कलेक्टर डाॅ सुदाम खाडे के निेर्देश पर ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत विशेष ग्राम सभा में गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता द्वारा बुदनी ब्लाॅक के सरदारनगर एवं जवाहरखेड़ा में शामिल होकर संपूर्ण कार्यवाही को संचालित कराया। इस अवसर पर संबंधित ग्राम पंचायत के सरपंच,उप सरपंच,पंच गण, सचिव, सहायक सचिव एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे। ग्राम सभा के दौरान कई समस्याओं को निराकरण के लिए कार्यवही में लिया गया वहीं ग्राम जवाहरखेड़ा में ग्रामीण महिला एवं पुरूषों ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से शिकायत की है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ ए.एन.एम. तथा एम.पी.डब्ल्यू न ही मुख्यालय में निवास करते है और ना ही उप स्वास्थ्य केन्द्र में दवाओं का वितरण किया जाता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संबंधित ए.एन.एम.के विरूद्ध सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने तथा एम.पी.डब्ल्यू के विरूद्ध दो वेतनवृति रोकने हेतु कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए हैं। वहीं बुदनी के ग्राम जवाहरखेडा 23 अप्रेैल व ग्राम बनेटा में 22 अप्रेैल को आयोजित ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक के नहीं पहंुंचने पर संबंधित चिकित्सक का वेतन आहरण नहीं करने व निर्धारित तिथि के शिविर स्थगित करने पर बुदनी बीएमओ के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। ग्राम सभा में ग्रामीणों ने पट्टा नहीं मिलने, सड़क निर्माण, मकान निर्माण स्कूल में खाना बनाने वाली महिलाओं का मानदेय नहीं मिलने सहित कई समस्याएं ग्रामीणांे ने रखी जिस पर उचित कार्यवाही के निर्देश सीएमएचओ ने पंचायत सचिव को दिए। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र जवाहरखेडा एवं सरदारनगर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी गई। ग्रामीणों ने इस अवसर पर ग्राम को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया तथा इस अभियान के लिए सभी के सहयोग का वादा किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर बतौर जोनल अधिकारी ने गत दिवस बुदनी ब्लाॅक के ग्राम सरदारनगर एवं जवाहरखेड़ा में आयोजित ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित ग्राम सभा में उपस्थित हुए। ग्राम सरदारनगर में आयोजित ग्राम सभा में सरपंच श्री दयाराम धुर्वे,उप सरपंच एवं मंडी उपाध्यक्ष श्री मंझले भैया पटेल,पंचायत सचिव श्री पवन शर्मा,सहायक सचिव श्री लोकेश शर्मा सहित पंचगण व ग्रामीणजन उपस्थित थे। ग्राम सभा में गांव के विकास पर कार्ययोजना बनाई गई। नागरिकों ने सुझाव दिए कि गांव के चैराहा का सौन्दर्यीकरण,नाली निर्माण,सड़कों का निर्माण कराया जाए एवं सडकों का चैडीकरण, ग्रामीणजनों के विशेष आग्रह पर पृथक से महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किए जाने के निर्देश भी संबंधित ए.एन.एम.को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने दिए। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.गुप्ता ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत आयोजित समीप के ही ग्राम जवाहरखेड़ा की ग्राम सभा में सम्मिलित हुए। ग्राम सभा में सरपंच श्री कन्हैयालाल राजपूत,सचिव श्री कालीचरण मरकाम,सहायक सचिव श्री तरूण शर्मा,पटवारी श्री दिनेश साहू सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन शामिल हुए। यहां ग्राम सभा के दौरान ग्रामीणों ने शिकायत में कहा कि उप स्वास्थ्य केन्द्र में ए.एन.एम.एवं पदस्थ एम.पी.डब्ल्यू दवाएं उपलब्ध नहीं कराते है वहीं उप स्वास्थ्य केन्द्र भी नहीं खोला जाता है और दोनों ही कर्मचारी मुख्यालय पर निवास नहीं करते है। जिस पर डाॅ.गुप्ता ने संबंधित ए.एन.एम.श्रीमती लल्ली पंवार के विरूद्ध सेवा समाप्ति से संबंधित नोटिस जारी करने तथा संबंधित एम.पी.डब्ल्यू चैहान सिंह चैहान के विरूद्ध दो वेतनवृद्धि रोकने हेतु कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश ग्राम सभा में दिए। ग्रामीणों ने बताया कि जवाहरखेडा में 23 अपे्रैल को महिला स्वास्थ्य शिविर लगने वाला था परंतु चिकित्सकों के नहीं पहुंचने पर आयोजित नहीं किया जा सका। ग्राम सभा में इस शिकायत पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने महिला स्वास्थ्य शिविर में नहीं पहंुचने वाले चिकित्स का वेतन आहरण नहीं करने तथा कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए वहीं तिथि अनुसार स्वास्थ्य शिविर आयोजित नहीं करने पर संबंधित बुदनी बीएमओ डाॅ.वी.वी.देशमुख के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।
स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) को और अधिक गति देने के लिए एवं जन आंदोलन बनाने हेतु जिले के सभी ग्रामों मे निगरानी समिति बनायी गयी है।
जिसमे महिला, पुरूष और बच्चे सम्मिलित होते है। निगरानी समिति खुले मे शौच जाने वाले लोगो को समझाइश देती है और खुले मे शौच जाने से रोकती है। निगरानी समितियों के उतसाह वर्धन एवं सहयोग हेतु जिला एवं जनपद स्तर के अधिकारी प्रातः 4 बजे निगरानी समितियांे के साथ शामिल होकर मोर्निग फोलोअप करते है इसी क्रम मे आज दिनांक 26.04.2016 को जिला पंचायत के अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी, एडी श्रीवास्तव, जिला समन्वयक विकास वाघाडे, ब्लाक समन्वयक ब्रजमोहन मालवीय, एडीओं पीएस कौशल जनपद सीहोर के ग्राम लसुडिया खास प्रातः 5 बजे पहुचे, एवं निगरानी समिति के साथ ग्राम की निगरानी की । निगरानी के दौरान ग्राम के धरमगीर (उम्र 55) की बहु को ग्राम की निगरानी समिति की महिला सदस्यों ने खुले मे शौच जाने से रोका । बहु के बताया कि उसे बाहर जाना अच्छा नही लगता परंतु उसके ससुर घर मे बने शौचालय मे भी जाने नही देते है। इसलिए जिला एवं जनपद के अधिकारी निगरानी समिति के सदस्यों के साथ धरमगीर को समझाने गयी । जहां पर धरमगीर व उसके दोनो बेटो मुकेश गीर एवं अशोक गीर द्वारा निगरानी समितियों को गालिया दी गई एवं निगरानी समिति के सदस्य पूरन सिंह से मारपीट एवं झगडा किया। निगरानी समिति के सदस्यों द्वारा मण्डी थाने मे जाकर शिकायत की जिस पर प्रशासन ने तुरंत कार्यवाही कर तीनो को उठा लिया गया है। शौचालय होने पर भी बहुओं को शर्मसार करने हेतु भेजने वाले को हुयी जेल।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें