झारखण्ड : सहायक अभियंता बीरेन्द्र सेवा से बर्खास्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

झारखण्ड : सहायक अभियंता बीरेन्द्र सेवा से बर्खास्त

jharkhand-engineer-discharged-by-cm
रांची, 25 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अवर मंडल लातेहार के सहायक अभियंता बीरेंद्र नाथ चैबे को मनरेगा अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं में बरती गई वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता के लिए आज सेवा से बर्खास्त कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विभागीय जांच के बाद उनपर लगे आरोपों को सही पाया गया। श्री चैबे पर ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल संख्या-1 गढ़वा के सहायक अभियंता के रूप में पदास्थापित रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था। वित्तीय वर्ष 2007-08 और 2008-09 में मनरेगा कार्य में नियमित पर्यवेक्षण नहीं करने, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने, कनीय अभियंता के कार्य-कलाप पर नियंत्रण नहीं रखने, कनीय अभियंता द्वारा योजना से संबद्ध गलत मापी व मस्टर रोल को सत्यापित करने, योजना के मजदूरों का भुगतान खाता के माध्यम से नहीं करने, मजदूरी लंबित रखने आदि का आरोप लगाया गया था। साथ ही मनरेगा प्रावधानों का उल्लंघन करने और सरकारी राशि का उपयोग अपने निजी लाभ के लिए करने का भी आरोप लगा था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विभागीय जांच शुरू की गयी। इसमें पाये गये तथ्यों के आधार पर उनसे दो बार कारण पृच्छा किया गया लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी जवाब देने का निर्देश दिया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं: