रांची, 25 अप्रैल, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य अवर मंडल लातेहार के सहायक अभियंता बीरेंद्र नाथ चैबे को मनरेगा अन्तर्गत कार्यान्वित योजनाओं में बरती गई वित्तीय अनियमितता और अनुशासनहीनता के लिए आज सेवा से बर्खास्त कर दिया। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि विभागीय जांच के बाद उनपर लगे आरोपों को सही पाया गया। श्री चैबे पर ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल संख्या-1 गढ़वा के सहायक अभियंता के रूप में पदास्थापित रहने के दौरान वित्तीय अनियमितता का मामला सामने आया था। वित्तीय वर्ष 2007-08 और 2008-09 में मनरेगा कार्य में नियमित पर्यवेक्षण नहीं करने, कर्तव्य निर्वहन में लापरवाही बरतने, कनीय अभियंता के कार्य-कलाप पर नियंत्रण नहीं रखने, कनीय अभियंता द्वारा योजना से संबद्ध गलत मापी व मस्टर रोल को सत्यापित करने, योजना के मजदूरों का भुगतान खाता के माध्यम से नहीं करने, मजदूरी लंबित रखने आदि का आरोप लगाया गया था। साथ ही मनरेगा प्रावधानों का उल्लंघन करने और सरकारी राशि का उपयोग अपने निजी लाभ के लिए करने का भी आरोप लगा था। सूत्रों ने बताया कि इसके बाद विभागीय जांच शुरू की गयी। इसमें पाये गये तथ्यों के आधार पर उनसे दो बार कारण पृच्छा किया गया लेकिन उन्होंने इसका कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद उन्हें प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी जवाब देने का निर्देश दिया गया लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016
झारखण्ड : सहायक अभियंता बीरेन्द्र सेवा से बर्खास्त
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें