नयी दिल्ली 25 अप्रैल, राज्यसभा की आचार समिति ने बैंकों के अरबों रुपये का कर्ज लेकर भागने वाले सांसद विजय माल्या की सदस्या रद्द करने की सिफारिश की है। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं राज्यसभा सांसद डा कर्ण सिंह की अध्यक्षता वाली समिति की आज यहां हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया कि श्री माल्या की सदस्यता रद्द की जानी चाहिए। समिति ने उन्हें अपना पक्ष रखने के लिए एक सप्ताह का समय दिया है। सूत्रों के अनुसार श्री माल्या को एक सप्ताह का समय दिया जाना औपचारिक प्रक्रिया है और उनकी सदस्यता रद्द किया जाना तय है। गौरतलब है कि श्री माल्या राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य हैं। वह भारतीय जनता पार्टी और जनता दल एस के समर्थन से वर्ष 2010 में उच्च सदन के लिए चुने गये थे। उनका कार्यकाल आगामी जुलाई में पूरा होने वाला है। रिपोर्टों के अनुसार श्री माल्या पर विभिन्न बैंकों का अरबों रुपये का कर्ज है जिसे देने से बचने के लिए वह पिछले महीने देश छोड़कर चले गये थे। विदेश मंत्रालय ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर उनका पासपोर्ट रद्द कर दिया है।
मंगलवार, 26 अप्रैल 2016
माल्या की सदस्यता रद्द करने की सिफारिश
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें