पटना 25 अप्रैल, बिहार में महागठबंधन की सरकार के बड़े घटक राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने आज अपने कोटे के मंत्रियों की बैठक की जिसमें सरकार के एजेंडे पर विचार विमर्श किया गया । राजद विधान मंडल दल की नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी के यहां दस सर्कुलर रोड़ स्थित सरकारी आवास पर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की उपस्थिति में राजद कोटे के मंत्रियों की बैठक हुयी । बैठक लगभग दो घंटे तक चली । बैठक के बाद राजद कोटे के मंत्रियों ने इस बात के संकेत दिये कि मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना में बदलाव के साथ ही विधायक निधि से जन योजनाओं को पूरा कराना राजद के एजेंडा में शामिल है । मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में छुटी हुयी चापाकल (हैंडपम्प) और निर्माण की दूसरी योजनाओं को विधायक निधि से करवाना शामिल है। बैठक में कृषि मंत्री रामविचार राय , सहकारिता मंत्री आलोक कुमार मेहता , कला संस्कृति एवं युवा मामलों के मंत्री शिवचन्द्र राम और अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री अब्दुल गफूर उपस्थित थे । हालांकि मुख्यमंत्री श्री कुमार के साथ समीक्षा बैठक में व्यस्त रहने के कारण उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद कोटे के कुछ अन्य मंत्री शामिल नहीं हो सके । इस बीच स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने राज्य में बढ़ती अगलगी की घटनाओं और जल संकट पर गहरी चिंता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार के सात निश्चयों में आवश्यकता पड़ने पर बदलाव किया जा सकता है।
सोमवार, 25 अप्रैल 2016
सरकार के एजेंडा को लेकर राजद कोटे के मंत्रियों की बैठक
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें