पटना, 21अप्रैल, केन्द्रीय खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा)अध्यक्ष रामविलास पासवान ने आज बिहार के मुख्यमंत्री एवं जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के वरिष्ठ नेता नीतीश कुमार को सलाह दी कि प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने से पहले वह प्रदेश को अपराधमुक्त बनायें । श्री पासवान ने यहां एक कार्यक्रम के बाद संवाददाताओं से बातचीत में सवालिया लहजे में कहा कि ..प्रधानमंत्री मेटेरियल.. क्या होता है और यह कोई सामान नहीं ही है । उन्होंने इस सवाल को सिरे से खारिज किया और कहा कि यह बहस ही फालतू की है । उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बनने का जब समय आयेगा तब किसी को कोई रोकेगा क्या । लोजपा अध्यक्ष ने कहा कि श्री कुमार पहले बिहार को अपराधमुक्त बनायें फिर आगे की सोंचे । गत सोमवार को पटना जिले के बाढ़ में दिनदहाड़े एक दारोगा की हत्या कर दी गयी और अभी तक अपराधी पकड़े नहीं जा सके हैं । उन्होंने कहा कि महागठबंधन की सरकार के लगभग तीन माह के कार्यकाल के दौरान तीन दारोगा की हत्या की जा चुकी हैं । मुख्यमंत्री को विधि-व्यवस्था दुरूस्त करने पर ध्यान देना चाहिए ।
गुरुवार, 21 अप्रैल 2016
नीतीश पहले बिहार को अपराधमुक्त बनायें : पासवान
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें