नयी दिल्ली, 29 अप्रैल, केंद्र सरकार ने विपक्षी दल कांग्रेस की ओर से अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में लगाये आरोपों को खारिज करते हुए आज कहा कि इस मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस मामले से कोई लेना देना नहीं है और उन्होंने किसी भी तरह का कोई सौदा नहीं किया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की ओर से यहां जारी आधिकारिक स्पष्टीकरण में कहा गया है कि जो लोग प्रधानमंत्री मोदी की सफलता को नहीं देख सकते हैं, वही लोग सौदेबाजी की बात कर रहे हैं। श्री मोदी ने किसी भी तरह का कोई सौदा नहीं किया है। केंद्र सरकार ने अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में राष्ट्रीय सलाहकार अजीत डोभाल तथा प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा पर लगे आरोपों को भी खारिज किया। स्पष्टीकरण में कहा गया है कि इन लोगों के ऊपर लगे आरोप पूरी तरह निराधार हैं। बयान में कांग्रेस का नाम लिये बगैर कहा गया है, “कुछ लोग इस मामले को श्री डोभाल और श्री मोदी के प्रधान सचिव नृपेन्द्र मिश्रा के साथ जोड़ रहे हैं। यह पूरी तरह निराधार है और उनकी छवि को खराब करने की कोशिश है। हकीकत में उनका हेलीकॉप्टर सौदे मामले से कोई लेना देना नहीं है।”
सरकार की ओर से जारी इस आधिकारिक स्पष्टीकरण में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस का नाम लिये बिना कहा गया है कि कुछ लोग राजस्थान तथा छत्तीसगढ़ सरकार के मामले में कैग की ऑडिट रिपोर्ट में तकनीकी पहलुओं को आधार बनाकर इसे मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि कैग की रिपोर्ट में अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदा मामले में मोदी सरकार छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री रमण सिंह के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है जबकि मौजूदा सरकार ने सच्चाई सामने लाने के लिए प्रभावशाली कार्रवाई की है। केन्द्र सरकार ने कहा कि छत्तीसगढ विधानसभा की लोक लेखा समिति ने कैग की रिपोर्ट पर संज्ञान लिया तथा सबूतों को इकट्ठा किया गया है। सबूतों का विश्लेषण करने के बाद समिति इस मामले को बंद करेगी। सरकार ने विपक्ष की ओर से लगाये गये ‘आपराधिक लापरवाही’ के आरोपों को खारिज किया है। बयान में कहा है कि एक संयुक्त उद्यमी के मामले में तथ्यात्मक रूप से गलत उल्लेख किया गया है जबकि अगस्ता वेस्टलैंड मामले में विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड शामिल है। टाटा संस तथा अगस्ता वेस्टलैंड एनवी, नीदरलैंड्स के एक संयुक्त उद्यम का प्रस्ताव दो सिंतबर 2011 को इंडियन रोटरोक्राफ्ट की ओर से आवेदन दिया गया जिसके बाद इसे अगस्ता वेस्टलैंड एसपीए के नाम से पुनर्गठन कर दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें