श्रीनगर.29 अप्रैल, जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में शुक्रवार की नमाज के बाद प्रदर्शन को रोकने के लिए प्रशासन ने अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के कट्टरपंथी धड़े के और नेताओं को नजरबंद कर दिया है। संगठन के अध्यक्ष सैयद अली शाह गिलानी और महासचिव शबीर अहमद शाह अब भी नजरबंद है। गिलानी ने कथित राज्य प्रायोजित आतंकवाद के खिलाफ घाटी में लोगों से शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अपील की थी। हुर्रियत कांफ्रेंस के प्रवक्ता एयाज अकबर ने कहा कि प्रशासन ने मोहम्मद अशरफ सेहराई, राजा मेहराजुद्दीन, मोहम्मद अशरफ सेहराई और नईम अहमद खान समेत संगठन के कई वरिष्ठ नेताओं को नजरबंद कर दिया है। प्रवक्ता ने बताया कि मालरू स्थित उसके घर के बाहर बड़ी संख्या में सुरक्षाबलों और पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है और उसे बाहर निकलने नहीं दिया जा रहा। गिलानी छह अप्रैल को दिल्ली से लौटने के बाद से हैदरपुरा स्थित अपने घर में नजरबंद है। शबीर शाह को गत सप्ताह राजबाग पुलिस थाने से रिहा करने के बाद से ही नजरबंद कर दिया गया।
शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016
श्रीनगर में और अलगाववादी नेता नजरबंद
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें