पटना 28 अप्रैल, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) ने आज कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड(जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने बोर्फस घोटले के मामले को जोरदार ढंग से उठाया था और अब उन्हें अगस्ता वेस्टलैंड हेलीकॉप्टर सौदे के मामले में भी अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने यहां पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़े-बड़े आंदोलन हुए और बिहार से ही आंदोलन तेज हुआ । बोर्फस घोटाले के समय श्री कुमार ने भी आवाज उठायी थी । उन्होंने कहा कि अगस्ता डील में कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का नाम आया है और इस पर श्री कुमार खामोश क्यों है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि अगस्ता डील के मामले में भारत की अदालत ने नही बल्कि इटली की अदालत ने कांग्रेस अध्यक्ष के खिलाफ उंगली उठायी है । इटली में न तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार है और नहीं भाजपा का प्रभाव है । उन्होंने कहा कि इटली की अदालत ने साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर ही कांग्रेस अध्यक्ष और उनके नेताओं पर आरोप लगाया है ।
श्री हुसैन ने कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में टू जी स्पेक्ट्रम एवं कोयला समेत कई बड़े-बड़े घोटाले हुए । बोर्फस घोटाला से भी बड़ा घोटाला अगस्ता डील का मामला इस समय देश में चर्चा में है । उन्होंने कहा कि अगस्ता डील मामले की जांच चल रही है और कांग्रेस बच नही सकती है । भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने को चैम्पियन मानने वाले मुख्यमंत्री श्री कुमार अब एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी है और अब इसलिये उन्हें इस मामले पर चुप्पी तोड़नी चाहिए । उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगस्ता डील का मामला उजागर होने के बाद श्री कुमार कांग्रेस से रिश्ता रखेंगे यह बिहार की जनता जानना चाहती है । बिहार के लोगों को मुख्यमंत्री की इस संबंध में इच्छा जानने का पूरा हक भी बनता है । श्री हुसैन ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार जब गांव- गांव के लोगों को शराब पिलवा रहे थे तब उनकी पार्टी इस पर प्रतिबंध लगाने की मांग करती थी । उन्होंने राज्य में पूर्ण शराबबंदी का स्वागत किया और कहा कि ..शराब मुक्त बिहार हो लेकिन वह चाहते है कि नशा मुक्त बिहार बने ..। राज्य में गुटखा समेत स्वास्थ्य के लिये हानिकारक अन्य सभी चीजों पर प्रतिबंध तो लगा दी गयी लेकिन कडाई के साथ इसका अनुपालन नहीं हो रहा है ।
राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि नशा मुक्त बिहार हो इसके लिये यह जरूरी है कि सख्ती से गुटखा समेत स्वास्थ्य के लिये हानिकारक चीजों पर सख्ती से कार्रवाई सुनिश्चित की जाये । बिहार एक मॉडल प्रदेश तभी बन सकेगा जब अपराध , भ्रष्टाचार और बेरोजगारी मुक्त होगा । उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री कुमार का भाषण इन दिनों शराब पर ही जाकर रूक जा रहा है । श्री हुसैन ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बड़ी उम्मीद के साथ श्री कुमार को मुख्यमंत्री के पद पर फिर से बैठाया है । बिहार के लोगों ने श्री कुमार को संघ मुक्त और भाजपा मुक्त के लिये नहीं चुना है । उन्होंने कहा कि श्री कुमार 17 वर्ष तक भाजपा और संघ युक्त रहे और इसी तरह 17 वर्षो तक कांग्रेस तथा राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुक्ती की लड़ाई लड़ते रहे । राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पार्टी प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने के लिये पिछले कई दिनों से वह चुनावी अभियान में थे । इस बार के चुनाव में लोगों का रूख भाजपा के लिये हौसला बढ़ाने वाली है । उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद भाजपा एक बड़ी ताकत बनकर उभरेगी । प्रधानमंत्री की सभी चुनावी सभाओं में लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें