नयी दिल्ली, 21 अप्रैल, कांग्रेस ने उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने के नैनीताल उच्च न्यायालय के आदेश को लोकतंत्र, कानून तथा राज्य के लोगों की जीत बताया है। कांग्रेस के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सुरजेवाला ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह कांग्रेस शासित राज्यों में चुनी हुयी सरकारों को गिराने का षड्यंत्र कर रहे थे। पहले अरुणाचल प्रदेश और फिर उत्तराखंड में ऐसा किया गया। नैनीताल उच्च न्यायालय के फैसले से उत्तराखंड के लोगों की जीत हुयी है।
उन्होंने कहा कि भाजपा जब विभिन्न राज्यों में जनता के वोटों से सत्ता में नहीं आ पा रही है तो श्री मोदी और श्री शाह चुनी हुयी सरकारों को खरीद फरोख्त के माध्यम से गिराने का षड्यंत्र कर रहे हैं। कांग्रेस नेता ने कहा कि अच्छा होगा कि अब वे इस फैसले से सबक लेते हुये चुनी हुयी सरकारों को काम करने दें और उत्तराखंड की जनता से माफी मांगे। नैनीताल उच्च न्यायालय ने आज एक ऐतिहासिक फैसले में उत्तराखंड में राष्ट्रपति शासन हटाने और 18 मार्च की स्थिति बहाल करने का आदेश दिया है। केंद्र सरकार ने 27 मार्च को राज्य में संवैधानिक संकट का हवाला देते हुये राष्ट्रपति शासन लगा दिया था।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें