प्रभु के पास क्रियान्वयन की ठोस योजना नहीं : विपक्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 26 अप्रैल 2016

प्रभु के पास क्रियान्वयन की ठोस योजना नहीं : विपक्ष

prabhu-does-not-have-proper-plans-for-implementation-opposition
नयी दिल्ली, 26 अप्रैल, विपक्ष ने रेल मंत्री सुरेश प्रभु पर महज ताली बजवाने की खातिर लोकलुभावनी घोषणाएं करने और उनके क्रियान्वयन के लिए संसाधन जुटाने की व्यवस्था नहीं करने का आरोप लगाते हुए आज उन्हें सलाह दी कि बुलेट ट्रेन चलाने की बजाए लोगों को पहले बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जानी चाहिए। लोकसभा में वर्ष 2016-17 के लिए रेलवे की अनुदान मांगों पर चर्चा की शुरुआत करते हुए कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खडगे ने मोदी सरकार पर लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया और कहा कि इस सरकार के मंत्री सोच समझकर मंत्रालय से जुड़ी योजनाओं को लेकर आश्वासन नहीं देते हैं। रेल मंत्री ने पिछले दो साल में जो भी घोषणाएं की हैं उसके परिणाम देखने को नहीं मिल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री प्रभु ने रेल मंत्री बनने के बाद सिर्फ मेजें थपथपाने और ताली बजाने के लिए बडे बडे वादे किए हैं लेकिन यह नहीं बताया है कि इन योजनाओं के लिए पैसा कहां से आएगा। निधि जुटाने के लिए कोई व्यवस्था नहीं की है। उन्होंने कहा कि पैसे के बिना विकास कार्य नहीं हो सकते हैं। लोगों को खुश करने के लिए लोकलुभावनी बातें करके विकास कार्य नहीं किए जा सकते, इसलिए योजना बनाने से पहले रेल मंत्री को उन परियोजनाओं को पूरा करने के लिए संसाधन जुटाने पर भी विचार करना चाहिए था। कांग्रेस नेता ने कहा कि संसाधन जुटाने की बजाए रेल मंत्री ने रेलवे विकास निधि तथा राष्ट्रीय रेल सरंक्षण कोष जैसी कई योजनाओं के लिए आवंटन में भारी कटौती की है। रेलवे विकास निधि के लिए 2015-16 में 2500 करोड रुपए दिए गए थे लेकिन इस बार उसमें 50 प्रतिशत की कटौती की गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं: