आप ही मनायें प्रियंका को राजनीति में आने के लिये : राहुल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शुक्रवार, 22 अप्रैल 2016

आप ही मनायें प्रियंका को राजनीति में आने के लिये : राहुल

rahul-gandhi-on-priyanka-politics
अमेठी, 21 अप्रैल, कांग्रेस के नये रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) की नियुक्ति के बाद प्रियंका गांधी के सक्रिय राजनीति में आने की अटकलों के बीच पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज कहा कि प्रियंका को मनाने की कमान कार्यकर्ताओं को अब अपने हाथ में लेनी चाहिये। अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के आखिरी दिन श्री गांधी ने आज यहां घोरहा गांव में चना चटनी के साथ ग्रामीणो संग चौपाल लगायी। चौपाल मे मौजूद लोगों ने प्रियंको को राजनीति में लाने की मांग एक बार फिर दोहरायी तो श्री गांधी ने कहा “ मैं तो प्रियंका से कहते कहते थक गया हूं। कहता भी रहता हूं। पर वह खुद ही नही आ रही है। अब आप लोग ही उन्हें मनाइये और उन्हें तैयार करिये कि वह सक्रिय राजनीति में आए। ” 

श्री गांधी ने बातों ही बातों में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा, “ संसद में जब मै बोलता हूं तो आरएसएस वालों को बहुत गुस्सा आता है। मोदी जी चिढ जाते हैं और नाराज होते हैं। आप लोग ही बताइए कि मैं लोकसभा मे क्या मुद्दा उठाऊ। ” उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे अभी से विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाएं और जनसंपर्क कर लोगों की समस्यायें जानें और निराकरण का प्रयास करें। कांग्रेस में प्रतिभावान कार्यकर्ताओं की कोई कमी नहीं है जिनकी बदौलत पार्टी चुनाव के जरिये एक बार फिर राज्य में अपनी जोरदार उपस्थिति दर्ज करा सकती है। श्री गांधी बाद में भादर मे सड़क दुर्घटना में घायल हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अशोक सिंह हिटलर को देखने गये तथा सडक दुर्घटना में मृत ओमप्रकाश सिंह, गृह प्रकाश सिंह और हरिनरायण सिंह के घर शोक संवेदना व्यक्त करने गये।

कोई टिप्पणी नहीं: