नयी दिल्ली 24 अप्रैल, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कल से शुरू हो रहे संसद के सत्र में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की है। श्रीमती महाजन ने आज यहां संसद भवन एनेक्सी में संसद का कामकाज सुचारु रूप से चलाने के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई और सभी दलों के नेताओं से सहयोग का अनुरोध किया। बैठक के बाद उन्हाेंने संवाददाताओं से कहा कि सभी दलों ने संसद में सहयोग का अाश्वासन दिया है। बैठक के दौरान कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल ने उत्तराखंड के राजनीतिक संकट पर चर्चा कराने की मांग की। बैठक में संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और लोकसभा में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे तथा सभी दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू होगा और 13 मई तक चलेगा। सत्र के लिए सरकार ने भारी भरकम एजेंडा तय किया है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर विधेयक का पारित कराना भी शामिल है। सरकार ने संसद के हंगामेदार सत्र की संभावना को देखते हुए कहा है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।
बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, संसदीय कार्य मंत्री वैंकेया नायडू, राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आजाद, संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी और लोकसभा में कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे तथा अन्य दलों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। श्री खड़गे ने कहा, “उत्तराखंड का मुद्दा प्राथमिकता में है और इस मामले पर कई अन्य दल भी समर्थन कर रहे है। इसके अलावा सूखे और पानी का संकट भी चर्चा का मुद्दा है।” संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण कल से शुरू होगा और 13 मई तक चलेगा। सत्र के लिए सरकार ने भारी भरकम एजेंडा तय किया है जिसमें वस्तु एवं सेवा कर विधेयक का पारित कराना भी शामिल है। सरकार ने संसद के हंगामेदार सत्र की संभावना को देखते हुए कहा है कि वह सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें