सायना की हार से भारतीय चुनौती समाप्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 30 अप्रैल 2016

सायना की हार से भारतीय चुनौती समाप्त

saina-loss-to-wang-yihan-crash-out-of-semis
वुहान (चीन), 30 अप्रैल, विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की सायना नेहवाल शनिवार को एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में के महिला एकल के सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की वांग यिहान के खिलाफ मुकाबला हार कर बाहर हो गई है। सायना की इस हार से टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई है। टूर्नामेंट में पांचवीं सीड सायना को सेमीफाइनल में छठी सीड चीन की वांग यिहान के खिलाफ 41 मिनट तक चले मुकाबले में 21-14, 21-16 से हार का सामना करना पड़ा। 

इस हार के साथ सायना का विश्व में छठी रैंकिंग की यिहान के खिलाफ कॅरियर रिकार्ड 4-11 का हो गया है। टखने की चोट के बाद वापसी कर रही लंदन ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और रियो में भी भारत की पदक उम्मीद सायना ने मैच में जीत के लिये कोई कसर नहीं छोड़ी। हालांकि सायना की कोशिश बेकार गई और उनकी हार के साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई। पी वी सिंधू के दूसरे ही दौर में जबकि ज्वाला गुट्टा, अश्विनी पोनप्पा, किदाम्बी श्रीकांत, मनु अत्री, बी सुमित रेड्डी, अक्षय देवालकर और प्रणव चोपड़ा के पहले ही दौर में हारकर बाहर हो जाने से टूर्नामेंट में सायना ही अकेली भारतीय चुनौती बची थीं।

कोई टिप्पणी नहीं: