नयी दिल्ली 28 अप्रैल, सरदार भगत सिंह को आतंकवादी बताये जाने पर आज राज्यसभा में सदस्यों ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और सरकार से इसमें सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का अनुरोध किया। शून्यकाल के दौरान जनता दल (यू) के के सी त्यागी ने इस मामले को उठाते हुए कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय की पुस्तक “भारत का स्वतंत्रता संघर्ष” में सरदार भगत सिंह को आतंकवादी कहा गया है। उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय के दस्तावेजों में अब भी सरदार भगत सिंह को आतंकवादी माना जाता है। श्री त्यागी ने सरदार भगत सिंह महान क्रांतिकारी बताते हुए गृह मंत्रालय की काली सूची से उनका नाम हटाने तथा दिल्ली विश्वविद्यालय की पुस्तक में संशोधन करने की मांग की जिसका अधिकांश सदस्यों ने समर्थन किया। उपसभापति पी जे कुरियन ने भी कहा कि ऐसा कैसे हुआ। पुस्तक से ऐसे अंश को हटाया जाना चाहिए। संसदीय कार्य राज्यमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि सरदार भगत सिंह हमारे आदर्श हैं और उन्होंने देश की आजादी के लिए अपनी कुर्बानी दी थी। देशवासी उन्हें सलाम करते हैं, उन्होंने सरदार भगत सिंह को आतंकवादी बताने की निंदा करते हुए कहा कि इस संबंध में वह संबंधित मंत्री से बात करेंगे तथा आवश्यक कदम उठाने का अनुरोध करेंगे।
गुरुवार, 28 अप्रैल 2016
सरदार भगत सिंह का नाम काली सूची से हटे
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें