कृषकों से गहरी जुताई कराकर उत्पादन में वृद्धि करने की अपील
कृषि विभाग द्वारा कृषकों से हलधर योजना के अंतर्गत गहरी जुताई कराकर उत्पादन में वृद्धि करने और लाभान्वित होने की अपील की गई है। कृषि उत्पादन वृद्धि के दृष्टिकोण से गहरी जुताई अति महत्वपूर्ण है। गहरी जुताई से भूमि के नीचे जाने वाले पोषक तत्व उपर की ओर आ जाते है जिससे भू-उर्वरता में सुधार होता है। खरपतवार नियंत्रण के अलावा कीडो के अंडे, शंखी आदि ऊपर आकर धूप से नष्ट हो जाते है। इसी प्रकार मृदा की जल धारण क्षमता भी बढती है तथा सतह के फसल अवशेष आदि नीचे जाकर वर्षाकाल में सड कर उर्वरकता में वृद्धि करते है। कृषकों को गहरी जुताई प्रत्येक तीन वर्ष में आवश्यक रूप से कराना चाहिये।कृषकों के लिये हलधर योजना संचालित है जिसमें गहरी जुताई कराने पर सामान्य वर्ग के कृषकों को 2 हेक्टर तक एवं अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के कृषकों को 4 हेक्टर तक की गहरी जुताई कराने पर 2 हजार रूपये प्रति हैक्टर के मान से सीधे खाते में भुगतान किया जाता है।
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत 982 गांवों में आयोजित होंगे महिला स्वास्थ्य षिविर
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत सीहोर जिले के करीब 982 गांवों में ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविर आयोजित किए जाएंगे। 11 अप्रेल 2016 से 20 अप्रेल तक आयोजित होने वाले इन ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविरों मंे गई गंभीर बीमारियों को चिन्हित कर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय स्थिति रोषनी क्लीनिक में रेफर किया जा रहा है। जिले 20 मई तक आष्टा ब्लाॅक में 246 षिविर, बुदनी में 136, इछावर में 123, नसरूल्लागंज में 198 तथा श्यामपुर में 279 ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन 20 मई 2016 तक किया जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिले में 27 अपे्रल 2016 तक 388 ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविरों का आयोजन किया जा चुका है। जिला चिकित्सालय मंे पदस्थ विषेषज्ञ महिला चिकित्सकों की ड्यूटी ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होने वाले षिविरों में लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से इन ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविरों का जोड़ा गया है। 31 मई 2016 तक संचालित ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत संचालित इन महिला स्वास्थ्य षिविरों में ग्राम स्तर से जांच के उपरांत ब्लाॅक स्तर पर रेफर की जानी वाली महिलाओें का उपचार एवं सभी आवष्यक जांचे जिला स्तर संचालित रौषनी क्लीनिक के माध्यम समुचित इलाज किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य षिविरों के लिए जिला चिकित्सालय में पदस्थ विषेषज्ञ महिला चिकित्सक डाॅ.क्रांति जैन, डाॅ. शषी कावडे़, डाॅ.अमीता श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है वहींे मेडिसीन चिकित्सक डाॅ.आर.के.वर्मा, डाॅ.कनेरिया सहित स्टाॅफ नर्स श्रीमती अनी जेवीयर, पल्लवी, श्रीमती रूची आर्या की ड्यूटी विषेषज्ञ चिकित्सकों के साथ लगाई गई है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि ग्राम स्तरीय जांच षिविरों में महिला हितग्राहियों का बेहतर सहयोग इन षिविरों मंे मिल रहा है। फेसीलिटी बेस पर 23 मई 2016 से 30 मई 2016 तक कुल 24 विषेष जांच एवं उपचार षिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें आष्टा में 05, बुदनी में 05, इछावर में 05, नसरूल्लागंज मे 05 व श्यामपुर में 4 इस प्रकार कुल 24 विषेष जांच षिविर फेसीलिटी संस्थाओं पर आयोजित किए जाएंगे जहां विषेष महिला चिकित्सकों द्वारा ग्राम स्तर से रेफर महिलाओं के चिन्हित बीमारी की जांच एवं उनका उपचार किया जाएगा। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर माह के प्रत्येक बुधवार को रौषनी क्लीनिक में जांच एवं उपचार किया जा रहा है। गत 11 अपे्रल से आयोजित इन षिविरों में अब तक करीब 6915 सभी आयुवर्ग की महिलाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा चुका है जिसमें गर्भवती महिलाओं की संख्या 2256 तथा अगर्भवती महिलाओं की संख्या 3786 है। ग्राम स्तरीय इन षिविरों में अब तक 873 किषोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जा चुका है। इन षिविरों में करीब 1700 महिलाओं को एल्बेंडाजाॅल की टेबलेट तथा 2226 गर्भवती गर्भवती महिलाओं को आयरन की गोलियां दी जा चुकी है। जांच की गई महिलाओं मंे से 478 गर्भवती महिलाओं को ब्लाॅक स्तरीय षिविरों के लिए रेफर किया गया है वहीं 482 अगर्भवती महिलाओं को ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होने वाले षिविरों के लिए रेफर किया गया है। जिला स्तर पर स्थित रौषनी क्लीनिक के लिए 103 गर्भवती महिलाओं को रेफर किया गया है। जिले में अब तक अगर्भवती 291 महिलाओं को विषेष जांच एवं उपचार के लिए रेफर किया गया है।
मुख्य सचिव करेंगे महिला स्वास्थ्य षिविरों की समीक्षा
ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत संर्पूण मध्यप्रदेष में संचालित महिला स्वास्थ्य षिविरों की समीक्षा मुख्य सचिव मध्यप्रदेष शासन द्वारा की जाएगी। मुख्यमंत्री ने भी 28 अपै्रेल 2016 को आयोजित वीडियो कांफ्रेस मंे महिला स्वास्थ्य षिविरों के बेहतर रूप से संचालित किए जाने हेतु निर्देष दिए है। शीघ्र ही प्रमुख सचिव लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सीहोर का दौरा जिले मंे ग्राम स्तर पर संचालित महिला स्वास्थ्य षिविरों की व्यवस्था और जमीनी सच्चाई से रूबरू होंगी। प्रमुख सचिव के संभावित दौरे के मद्देनजर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने जिला स्वास्थ्य अधिकारी व महिला स्वास्थ्य षिविरों के नोडल अधिकारी डाॅ.दीलीप कटेलिहा के साथ 11 अप्रेल से संचालित महिला स्वास्थ्य षिविरों की समीक्षा बैठक आज सीएमएचओ कार्यालय में लेकर जरूरी दिषा निर्देष समस्त बीएमओ का दिए। बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी सहित ,सिविल सर्जन, डिप्टी मीडिया अधिकारी, डीपीएचएन, सीबीएमएओ, जिला आईईसी सलाहकार, समस्त बीसीएम सहित जिला चिकित्सालय स्थित रौषनी क्लीनिक की प्रभारी चिकित्सक व अन्य अधिकारी उपस्थित थे। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान के अति महत्वाकांक्षी कार्यक्रम ग्राम उदय से भारत उदय अभियान से इन ग्राम स्तरीय महिला स्वास्थ्य षिविरों का जोड़ा गया है। 31 मई 2016 तक संचालित ग्राम उदय से भारत उदय अभियान के अंतर्गत संचालित इन महिला स्वास्थ्य षिविरों में ग्राम स्तर से जांच के उपरांत ब्लाॅक स्तर पर रेफर की जानी वाली महिलाओें का उपचार एवं सभी आवष्यक जांचे जिला स्तर संचालित रौषनी क्लीनिक के माध्यम समुचित इलाज किया जाएगा। ब्लाॅक स्तर पर आयोजित होने वाले स्वास्थ्य षिविरों के लिए जिला चिकित्सालय में पदस्थ विषेषज्ञ महिला चिकित्सक डाॅ.क्रांति जैन,डाॅ.शषी कावडे़, डाॅ.अमीता श्रीवास्तव की ड्यूटी लगाई गई है वहींे मेडिसीन चिकित्सक डाॅ.आर.के.वर्मा,डाॅ.कनेरिया सहित स्टाॅफ नर्स श्रीमती अनी जेवीयर, पल्लवी,श्रीमती रूची आर्या की ड्यूटी विषेषज्ञ चिकित्सकों के साथ लगाई गई है। डाॅ.गुप्ता ने बताया कि ग्राम स्तरीय जांच षिविरों में महिला हितग्राहियों का बेहतर सहयोग इन षिविरों मंे मिल रहा है। फेसीलिटी बेस पर दिनांक 23 मई 2016 से 30 मई 2016 तक कुल 24 विषेष जांच एवं उपचार षिविर आयोजित किए जाएंगे। जिसमें आष्टा में 05, बुदनी में 05, इछावर में 05, नसरूल्लागंज मे 05 व श्यामपुर में 4 इस प्रकार कुल 24 विषेष जांच षिविर फेसीलिटी संस्थाओं पर आयोजित किए जाएंगे जहां विषेष महिला चिकित्सकों द्वारा ग्राम स्तर से रेफर महिलाओं के चिन्हित बीमारी की जांच एवं उनका उपचार किया जाएगा। डाॅ. गुप्ता ने बताया कि जिला स्तर पर माह के प्रत्येक बुधवार को रौषनी क्लीनिक में जांच एवं उपचार किया जा रहा है। आज आयोजित बैठक में डाॅ.गुप्ता बीएमओ को निर्देषित किया कि ग्राम स्तर से जिला चिकिसालय स्थित रौषनी क्लीनिके लिए रेफर महिलाओं के लिए वाहन व्यवस्था कर उन्हें तत्काल रौषनी क्लीनिक में रेफर किया जाएं। ज्ञात हो कि निःसंतान सहित केंसर व अन्य गंभीर बीमारियों का इलाज एवं उपचार जिला चिकित्सालय स्थित रौषनी क्लीनिक में किया जाना है। सीएमएचओ तथा जिला स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से बीएमओ तथा सेक्टर मेडिकल आॅफिसर्स का षिविरों पर भ्रमण नहीं करने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई तथा निर्देषित किया गया जो षिविरांे का भ्रमण कर वहां पर्याप्त व्यवस्था देखें। ग्राम की समस्त भर्गवती महिलाओं व किषोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के निर्देष भी दिए। उन्होंने कहा गांव की एक भी महिला महिला स्वास्थ्य षिविर के लाभ से वंचित रही तो इसके लिए संबंधित ए.एन.एम.,एम.पी.डब्ल्यू.,आषा सहयोगिनी, आषा कार्यकर्ता व संबंधित चिकित्सा दल जिम्मेदार होेंगे। उन्होंने षिविर के एक दिन पूर्व समस्त माताओं की बैठक किए जाने,षिविर की सफलता के लिए षिविर की जानकारी गांव के सरपंच,उप सरपंच,पंचगणों गणमान्य नागरिकों को अनिवार्य रूप से दिए जाने तथा जारी निर्देषानुसार षिविरों का पर्याप्त प्रचार-प्रसार व जिला स्तर से प्राप्त प्रचार-प्रसार सामग्री का सार्वजनिक स्थलों पर प्रर्दषन किए जोन व पर्याप्त संख्या में नारे लेखन गांव मंे किए जाने के निर्देष भी सीएमएचओ द्वारा दिए गए।


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें