वाराणसी, 24 अप्रैल, केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने भगवान गौतम बुद्ध के सत्य, अहिंसा, करुणा तथा बहुजन हिताय के संदेशों को विश्व शांति एवं लोक कल्याण के लिए प्रासंगिक बताते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार बनी तो कुशीनगर में बुद्ध की सबसे ऊंची प्रतिमा स्थापित की जाएगी। श्री सिंह आज उत्तर प्रदेश में वाराणसी के सारनाथ स्थित मूलगंध कुटी बौद्ध विहार में “महा संघ दान एवं धम्म चेतना यात्रा” समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, “अफगानिस्तान के बामियान घाटी में दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा को तालीबान आतंकवादियों ने वर्ष 2001 में ध्वस्त कर दिया था। उत्तर प्रदेश में ‘मौका’ मिला तो बुद्ध के परिनिर्माण स्थल कुशीनगर में उनकी दुनिया की सबसे बड़ी प्रतिमा स्थापित की जाएगी।” उन्होंने कहा कि बाबा साहेब डॉ0 भीम राव अंबेडकर भगवान बुद्ध के विचारों पर चलते हुए भारत के शोषित, पीड़ित एवं वंचित के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा अंबेडकर के जीवन का अंतिम लक्ष्य समाज के कमजोर वर्ग को वास्तविक हक दिलाना था, जिस पर अंतिम सांस तक चलते रहे। संविधान के माध्यम से उन्होंने देश के हर तबके को जोड़ने का काम किया।
रविवार, 24 अप्रैल 2016
आतंकियों ने ध्वस्त की थी, बनायेंगे दुनिया की सबसे बड़ी बुद्ध प्रतिमा: राजनाथ
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें