गाँधी मैदान थाने में ए.आई.एस.एफ. के के 10 छात्रा गिरफ्तार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 मई 2016

गाँधी मैदान थाने में ए.आई.एस.एफ. के के 10 छात्रा गिरफ्तार

  • जे.एन.यू. में चल रहे भूख हड़ताल के समर्थन में बैठे देर शाम रिहा, 5 बजे भूख हड़ताल थाने में ही समाप्त

aisf logo
पटना, 08 मई। ए.आई.एस.एफ. के दस छात्रों को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वे गाँधी मूत्र्ति के समीप गाँधी मैदान में एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे थे। जे.एन.यू. प्रषासन के तानाषाही फैसले के खिलाफ तथा जे.एन.यू. में चल रहे भूख हड़ताल के समर्थन में आज ए.आई.एस.एफ. और ए.आई.वाई.एफ. के बैनर तले राज्यव्यापी एक दिवसीय भूख हड़ताल का ऐलान किया गया था। गाँधी मूत्र्ति के पास सुबह 10 बजे छात्र भूख हड़ताल पर बैठ गये।  पौने ग्यारह बजे गाँधी मैदान थाने से पुलिस आयी तथा प्रतिबंधित ईलाका बताते हुए वहां से हटने को कहा। इस दौरान पुलिस और छात्रों के बीच तीखी बहस हुई। 11.00 बजे पुलिस चली गयी तथा पौने बारह बजे पुनः जिला नियंत्रण कक्ष के दण्डाधिकारी राम शरण पाण्डेय एवं गाँधी मैदान थानाध्यक्ष निखील कुमार के साथ सदल-बल पहुंची। दण्डाधिकारी एवं थानाध्यक्ष का कहना था कि यह प्रतिबंधित ईलाका यहां बैठने नहीं दिया जायेगा । छात्र नेताओं ने कहा कि जब मैदान मैदान में लाखों की रैली हो सकती है तो छात्रों की भूख हड़ताल क्यो नहीं । बाद में अनुमति नहीं होने की बात कहीं गयी छात्र नेताओं ने कहा कि दो दिन पहले जब जिलाधिकारी के यहां अनुमति लेने गये थे तो पत्र लेने से भी इंकार कर दिया गया था पुनः यह कहा गया कि उपरी आदेष है गिरफ्तार करना पड़ेगा।  दण्डाधिकारी एवं थानाध्यक्ष ने दस छात्रों को गिरफ्तार कर थाने लेगे जहां थाने में भी शाम 5 बजे तक भूख हड़ताल जारी रहा । 
शाम 5.00 बजे मजदूर नेता रामलाला सिंह एवं शौकत अली ने थाने में ही जूस पिलाकर भूख हड़ताल समाप्त कराया। भूख हड़ताल एवं थाने में गिरफ्तारी देने वालों में ए.आई.एस.एफ. के राज्य सचिव सुषील कुमार, राज्य कार्यकारिणी सदस्य अकाष गौरव, जिला अध्यक्ष महेष कुमार, जिला सह सचिव साजन झा, मगध वि.वि. प्रतिनिधि गोविन्द कुमार, अदनान इमरान, अमित कुमार, आमीर, विजय कुमार विमल एवं विकास यादव मौजूद थे। मौके पर ए.आई.एस.एफ. के राज्य परिषद सदस्य अभिषेक आनंद, राजीव कुमार, रवि रौषन शामिल थे। भूख हड़ताल समाप्त होने के बाद शाम में छात्रों की रिहाई हो गयी। 

कोई टिप्पणी नहीं: