पटना 10 मई 2016, माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि बिहार में नीतीश-लालू राज दबंगों-अपराधियों और पुलिस राज की ओर बढ़ता जा रहा है. अपराधी लगातार बेखौफ होते जा रहे हैं. गया में जदयू विधान पार्षद के पुत्र द्वारा एक व्यवसायी पुत्र आदिज्य सचदेव की निर्मम हत्या कर दी गयी, तो दलितों के उपर लगातार हमले बढ़ते जा रहे हैं. लालू-नीतीश बिहार के जनादेश का अपमान कर रहे हैं.
एक तरफ अपराधियों का मनोबल बढ़ता जा रहा है, तो दूसरी ओर पुलिस गरीबों पर जुल्म ढा रही है. ताड़ी पर निर्भर लोगों के लिए सरकार अब तक कोई वैकल्पिक व्यवस्था तो नहीं कर पाई, लेकिन आए दिन उन पर दमन ढाये जा रहे हैं. गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है और वे भय व आतंक के साये में जी रहे हैं. गया में व्यवसायी पुत्र की हत्या के खिलाफ माले जिला सचिव निरंजन कुमार ने आज पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आगामी 10 मई को प्रतिरोध दिवस आयोजित करने का फैसला किया है.

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें