झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


सोमवार, 9 मई 2016

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (08 मई)

दो युवको की संदिग्ध मोत परिजनो ने लगाया हत्या का आरोप

jhabua news
पारा । शनिवार की शाम को राजगढ रोड पर ग्राम झुमका व पिथनपुर के बिच घाटी के पास से दो युवको की संदिग्ध अवस्था खुन से लथपथ लाश पडी मिली जिसे परिजनो की सुचना के बाद पारा पुलिस चोकी प्रभारी पी सी साठे प्रधान आरक्षक रुपसिह भुरिया आरक्षक चन्दर सिह घटना स्थल पर पहुचे व मोके पर पंचनामा बनाकर मृतको के शव को रात्री मे ही घटना स्थल से उठवा कर पारा के सामुदायीक स्वास्थय केन्द्र पर पीएम के लिए पहुचाया। दोनो मृतको के शव का परीक्षण रविवार की सुबह कर के शव को परिजनो के सुपुर्द कर दिया गया।दोनो मृतको शिनाख्त पारतिया पिता भमर डामोर 20 वर्ष निवासी बखतपुरा पारा व पारासिह पिता शकरा डामोर 35 वर्ष निवासी बखतपुरा पारा जिला झाबुआ के रुप मे हुई। बताया जाता हे कि इन दोनो के साथ एक अन्य व्यक्ती टंेटु पिता खुमा मावी निवासी इंचुर तहसील सरदारपुर जिला धार भी थो जो कि घटना के बाद से ही फरार हे। 

शव रख कर किया हगांमा--- पीएम के पश्चात मिले शव को लेकर परिजनो ने पुलीस चोकी पारा पर लाकर रखा व अपराधी को गिरफतार करने की मांग कर करिब दो घण्टे तक हगंामा किया ।परिजनो मे इस बात को लेकर आक्रेाश था की घटना की सुचना रात्री मे आठ बजे दिए जाने के बाद भी सुबह तक भी जिले से पुलिस का कोई आला अधिकारी घटना स्थल पर नही पहुचा था । हंगामे के बिच पहुचे एसडीओपी परिहार व टीआई सिह ने मृतको के परिजनो व रिस्तेदारो को समझाया व अपराधि को दो दिन मे गिरफतार करने के आश्वासन दिया। पश्चात दोनो अधिकारी करिब 11 बजे के लगभग घटना स्थल पर मोका देखने के लिए गए। पुलीस मामले को दर्ज विवेचना मे लेलीया हे पुलीस मामले को दुर्घटना बता रही हे वही परिजनो का कहना हे कि हत्या हे। बताया जाता हे की घटना स्थल से दो मोबाईल, एक लडकी का फोटु के साथ ही मोटर सायकल का टुटा हुआ मढघाट भी मिला हे।

ये हे घटना क्रम---शनिवार को टंेटीया पिता खुमा मावी निवासी इंचुर तहसील सरदारपुर जिला धार अपने रिस्तेदार के यहा बखतपुरा पारा आया व पारतिया व पारासिह को अपने साथ अपनी मोटर सायकल से मेहमानी मे अपने गृह ग्राम इंचुर लेगया व शाम को दोनो को मोटर सायकल से लेकर वापस पारा छोडने के लिए आ रहा था कि रास्ते मे पिथनपुर घाटी के समिप उक्त घटना घटी।बताया जाता हे की घटना की जानकारी किसी रिस्तेदार ने पारातिया व पारसिह के परिजनो को मोबाईल पर दी जिसके बाद परिजन ढुढने निकले व पिथनपुर के समिप दोनो मृत पडाहुआ पाया। घटना के समय से ही टेटीया गायब हे व उसके घायल होने अथवा किसी भी प्रकार की कोई सुचना नही हे।

पिटोल से भुपेन्द्र नायक - रोज रोज होते है हादसे प्रशासन नही ले रहा हादसो पर सुध-

jhabua news
गुजरात अहमदाबाद एवं अंकलेश्वर से उज्जैन सिंहस्थ में जाने वाली दो कार बावडी फाटा पर जहाॅ रोज दुर्घटनाइ हो रही आगे पिदे टकरा गई जिसमे एक कार जीजे 01 आरपी 8466 गाडी जो विनोद पिता सुरेन्द्रसिंह गेहलोत जो अहमदाबाद से उज्जैन जा रहे वही खराब सडक पर गाडी थोडी धीरे की तो पिछे से आ रही एक छोटी कार जीजे 10 बीडी 4150 जिसे जगदीश पिता तुलसीराम अंकलेश्वर से वो भी गुजरात जा रहे दोनो की टक्कर हो गयी जिससे एक कार रोड के पास बने सिंमेन्ट के डीवायडर पर चढ़ गयी जिसमे उसका एक टायर फट गया एवं गाडी पिछे के भाग मे टुट गई वही दुसरी गाडी टक्कर से रोड से दुर किनारे पर जाकर खडी रही।

दोनो गाडी वालो पर रही महाकाल की कृपा:- वैसे घटना स्थल देखे तो दोनो गाडी मे टक्कर जबरजस्त थी परन्तु उज्जैन बाबा महाकाल के शरण मे जा रहे है दोनो परिवार को हल्की हल्की चोटे आयी परन्तु वाली बात ये है की इसी जगह पर सैकडो मोते हो गई ओर आये दिन समाचार पत्रों मे खबरे छापने के बाद भी सरकार एवं सरकार के नुमाइन्दे नही जागें।

जिला प्रशासन का ध्यान नही इस ओर:- आये दिन समाचार पत्रों मे खबर छापने के बाद भी सरकार का पुूरा अमला उज्जैन मे लगा हुआ है परन्तु जिला प्रशासन एवं कलेक्टर सा. ने भी इस रोड की छोटी मोटी मरम्मत करना उचित नही समझा जब कोई बडा हादसा होगा तब सरकार एवं जिला प्रशासन मुआवजा लेकर मदद करने के लिये पहुचा जायेंगें। पर समय रहते केवल मुरम गिटटी एवं पानी के साथ जिस स्थान पर रोड टुटा हुआ है जिसे रोलर से खराब जगह को दबवा दे तो भी काफी राहत होगी।

पाॅच जगहो पर ज्यादा स्थिति है रोड की:- गुजरात से आने पर पिटोल मे रघुनन्दन होटल के पास का नाला एवं बावडी फाटा, पाॅच का नाका, खेडी नाला, मोद नदी घाट जिसमे डामर रोड एवं कच्चे रोड मे इनका असंतुलन हो गया की छोटे वाहनो आगे का जमीन पर टकराना आम हो गया वही भारी वाहनों के कमानी पटटे टुटना, गुल्ले टुटना वही रोड पर भारी गाडीयों का खडा हो जाना जिससे आवागमन भी प्रभावित होता है। फुलमाल की स्थिति थोडी बरसात के कारण बहुत दयनीय हो गयी है जिसके कारण छोटे वाहनो का निकलना दुभर होे गया है प्रशासन ना जाने कितनी दुर्घटनाए हो जाने के बाद भी नही जागा।

होगा जन आंदोलन एवं राष्ट्रिय राजमार्ग जाम:- अभी प्रशासन द्वारा उज्जैन सिंहस्थ पुर्ण होने के पहले रोड की मरमम्त नही करवाई तो पिटोल एवं असपास के ग्रामीण जन आंदोलन कर राष्ट्रिय राजमार्ग अवरूद्ध करेंगे जिससे दोनो दलो के कुंभकर्णी नेताओं के वादो को याद कराना होगा।

नही लगे संकेतक बोर्ड:- जहा मध्यप्रदेश शासन ने उज्जैन सिहस्थ को सफल बनाने के लिये करोडो रूपये के विज्ञापन लगाये वही उन रूपयो का कुछ अंश भी इस रोड पर लग जाता तो शायद आम यात्रियांे के लिये काफी मददगार साबित होता। आये दिन प्रशासन को जगाने के बाद भी आज तक इन दुर्घटनाआंे वाले स्थान पर संकेतक बोर्ड नही लगे अगर नये आरटीओ बेरीयर से ही आगे रोड खराब है या जो भी सावधानी रखे ऐसे स्लोगन से यात्रियों केा अवगत कराया जाए तो भी कफी यात्रियों को दुर्घटनाआंे से राहत मिलेगी।

मुख्यमंत्री जी की भी अनदेखी इस इन्दौर अहमदाबाद हाईवें पर:- जब लोकसभा उप चुनाव हुये थे तब पिटोल के समाजीक कार्यकर्ताओे द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चैहान की चुनावी सभा के बाद इस रोड की हालत से अवगत कराया था की झाबुआ तक रोड ही पेंच वर्क करवा दे तब उन्होने घोषणा तो नही की थी पर आश्वासन जरूर दिया था परन्तु आज तक मुख्यमंत्री जी ने इस मौत के हाईवे पर ध्यान नही दिया ना ही झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल ने ओर ना ही लोकसभा संासद कांतिलाल भूरीया ने इस ओर कोई ध्यान दिया।

पिटोल पुलिस के प्रयास भी नाकाफीः- यहाॅ पिटोल चोकी प्रभारी आशुतोष मिठास एवे स्टाफ ने अपने स्तर पर रोड की मरम्मत एवं मिटटी से गढढे भरवाकर करवाये परन्तु भारी वाहनों के दबाव मे वे गढढें एंव रोड पुनः उसी स्थिति मे आ जाते है जिससे कुछ समय तो राहत होगी परन्तु वापस स्थिति जस की तस है।

आज निकलेगी भगवान परशुराम की भव्य शोभायात्रा

झाबुआ । सर्व ब्राह्मण  समाज युवा संगठन के द्वारा परशुराम जयंती का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है जिसमें आज तृतीय दिन  परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी एवं शोभा यात्रा के समापन के बाद आरती होगी जिसके पश्चात समस्त समाज जनों द्वारा सहभोज  किया जाएगा ।मीडिया प्रभारी अमित शर्मा ने बताया की शोभायात्रा शाम 4रू00 बजे से स्थानीय जगदीश मंदिर से राजवाड़ा होते हुए थादला गेट, बादल चैराहा, गोवर्धन नाथ मंदिर ,से राजवाड़ा होकर वापस जगदीश मंदिर पर आएगी । शोभायात्रा में पुरुषजनो ने  सफेद कुर्ता पाजामा या सफेद वस्त्र पहनकर एवं महिलाएं पीली या मेहरून कलर की साड़ियां में शामिल होने का निर्णय लिया है । शोभा यात्रा का जगह जगह समाजजन द्वारा शितल पेय और जल की व्यवस्था भी की गई हे  । शोभायात्रा में सर्वप्रथम सबसे आगे बेंड ,ध्वज,वरिष्ठ समाजजन , परशुराम जी की जिवंत झांकी  नाशिक ताशा पार्टी , युवा संगठन, ढोल महिलाओ का समूह परशुराम जी का रथ , चाणक्य का रथ , चन्द्रशेखर आजाद की झांकी ,  निकाली जाएगी शोभायात्रा का समापन वापस जगदीश मंदिर में होगा ।इसके बाद भगवान परशुराम की महाआरती होगी आरती के बाद समाजजन का सहभोज आयोजन होगा। युवा संगठन सभी समाजजन  से निवेदन करता है कि शोभायात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाएं।

सुन्दर कांड का हुआ आयोजन ---- इस मंदिर में स्थानीय जगदीश मंदिर में शनिवार रात ब्राह्मण समाज के द्वारा सुंदरकांड का भव्य आयोजन किया गया सुंदरकांड महेश पांडे एंड पार्टी द्वारा किया गया सुंदरकांड रात्रि 9रू00 बजे से लेकर 10रू30 बजे तक चला इस अवसर पर ब्राह्मण समाज के समाजजन उपस्तिथ थे।

जिन्स क्लब झाबुआ रही विजेता एव आजाद क्लब झाड़टोडी रही उपविजेता

  • किक्रेट टुनामेन्ट का हुआ समापन
jhabua news
मेघनगर । झाड़टोडी मे आयोजीत अमर षहीद चन्द्र षेखर आजद टुनामेन्ट समीती द्वारा सात दिवसीय किक्रेट टुनामेन्ट का आयोजन किया गया जिसका समापन षनिवार षाम 5 बजे समापन हुआ समापन समारो के मुख्य अतीथी भाजपा मंण्डल अध्यक्ष मुकेष मेहता थे अध्यक्षता जिला पंचायत सदस्य व अजजा मोर्चा के जिला अध्यक्ष ष्यामा ताहेड विषेष अतिथी भाजपा युवा नेता कमलेष दातला, पत्रकार भुपेन्द्र बरमण्डलिया,सरपंच नाथुसिह निनामा, उपसंपच जसवन्त सिह झाड, पन्ना सिह झाड उपस्थीत थे। अतिथीयो ने विजेता रही टिम जिन्स क्लब झाबुआ को 21 हजार व उपविजेता रही आजाद क्लब झाड़टोडी को 11 हजार की राषी देकर पुरूषक्रत कर सम्मान किया । इस अवसर पर समिती के उपाध्यक्ष नयन झाड,सचिव संजय झाड,उपसचिव विजय नायक समिती सदस्य जयदीप झाड,जोरावर झाड,विनोद झाड,सावन झाड,जिग्नेष झाड,लोकेन्द्र झाड,प्रफुल्ल झाड, हरिष घोती, अरविन्द्र घोती, विरेन्द्र घोती,पिन्टु घोती सहीत बडी सख्या मे खिलाडी उपस्थीत थे षहीद चन्द्र षेखर आजद टुनामेन समीती के अध्यक्ष राकेष झाड ने बताया की सात दिवसय टुनामेन मे झाबुआ जिला सहित समिपत राज्य गुजरात पन्चमाल जिला व राजस्थान के बसवाडा जिले की टीमो ने भाग लिया था जिसमे फयनल जिन्स क्लब झाबुआ एव आजाद क्लब झाड़टोडी द्वारा फयनल खेला गया वही समीती द्वारा विजेता व उपविजेता टिम को ईनाम की राषी देकर सम्मान किया गया उसके पुर्व अतिथियो को सकमती के सदस्य द्वारा पुष्पमाला से स्वागत किया गया इस अवसर पर बडी सख्या मे खेल प्रेमि उपस्थिीत थे कार्यक्रम सचालन विसवास जोषी ने किया व आभर मयक घोती ने माना। 

सट्टा खेलते आरोपी रंगे हाथों गिरफ्तार

झाबुआ । थाना रायपुरिया की पुलिस टीम ने आरोपी सुरतान पिता मंगलिया मेडा निवासी उमरकोट को हार जीत का सट्टा लिखते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से सट्टा पर्ची व नगदी 2350/- रू0 जप्त किये। प्रकरण में थाना रायपुरिया में अप0क्र0 141/16, धारा 4-क धुत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 टेक्टर की टक्का से एक की मोत एक अन्य घायल

 झाबुआ । फरियादी चैनसिंह पिता रामसिंह वसुनिया निवासी ढोचका ने बताया कि अज्ञात ट्रेक्टर का चालक अपने ट्रेक्टर को तेज गति व लापरवाहीपूर्वक चलाकर लाया व फरियादी की मो0सा0 को टक्कर मार दी, जिससे फरि0 को चोट आई व पीछे बैठे रमेश पिता रामसिंह वसुनिया उम्र 35 वर्ष निवासी ढोचका की मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में अप0क्र0 91/16, धारा 304-ए,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 कुए मे डुबने से मोत

 झाबुआ । फरियादी भुरजी पिता वसना अमलियार उम्र 27 वर्ष निवासी पिपलदेहला ने बताया कि अनिल पिता बादर भाबर उम्र 10 वर्ष निवासी पिपलदेहला की कुएं के पानी में डूबने से मृत्यु हो गई। प्रकरण में थाना कालीदेवी में मर्ग क्र0 17/16, धारा 174 जाफौ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

 रिजल्ट लेने गई लडकी घर नही आई

 झाबुआ । फरियादी भारतसिंह पिता वेस्ता कनासिया उम्र 50 वर्ष तैनात जिला जेल झाबुआ ने बताया कि उसकी लडकी मंजुबाला उम्र 23 वर्ष घर से रिजल्ट लेने धार जाने का कहकर गई थी, जो आज तक वापिस नहीं आई है। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ में गुम इंसान क्र0 48/16, कायम कर जांच में लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: