बिहार : जे0 एन0 यू के छात्रों के भुख हड़ताल के समर्थन में रेल रोको कार्यक्रम - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

बिहार : जे0 एन0 यू के छात्रों के भुख हड़ताल के समर्थन में रेल रोको कार्यक्रम

  • विवि प्रशासन के फैसले को वापस लेने की मांग।

aisf logo
पटना- जवाहरलाल नेहरू वि0 वि0 में छात्रों के निकासन एवं जुर्माने केखिलाफ जे0एना0यू0 में चल रहे भूख हड़ताल के दसवें दिन छात्र-युवा संगठनों ने रेल रोको कार्यक्रम आयोजित किया। रेल रोको कार्यक्रम जे0एन0यू0 प्रशासन के तानाशाही फरमान की वापसी एवं छात्रों के भूख हड़ताल के समर्थन में था। ए0आई0एस0एफ0, आइसा, छात्र राजद, जन अधिकार छात्र परिषद, एस0एफ0आई, आॅल इंडिया डी0एस0ओ0, इनौस, डी0वाई0एफ0आई0 के बैनर तले आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने रेल रोको कार्यक्रम में शामिल हो केन्द्र सरकार के खिलाफ नारे लगाये। गौरतलब है कि भूख हड़ताल में शामिल छात्रों से वार्ता नहीं किए जाने से भूख हड़ताल में शामिल छात्रों की तबियत निरंतर बिगड़ रही है। जे0एन0यू अध्यक्ष कन्हैया कुमार को एम्स में भर्ती कराया गया था और छात्र छात्राओं की सेहत बिगड़ती जा रही है। रेल रोको कार्यक्रम के दौरान दानापुर-राजगीर इंटरसिटी और राजगीर-दानापुर रेल के इंजन पर  चढ़कर तथा रोककर प्रदर्शन किया। 

रेल रोको कार्यक्रम के दौरान हुई सभा को संबोधित करते ए0आई0एस0एफ0, के राज्य सचिव सुशील कुमार , इनौस के राज्य सचिव नवीन कुमार, डी0वाई0एफ0आई0 के राज्य उपाध्यक्ष मनोज कुमार चंद्रवंशी, जन अधिकार छात्र परिषद के प्रदेश अध्यक्ष गौतम आनंद, छात्र राजद के पीयू अध्यक्ष उमर फारूक, आइसा के राष्ट्ीय कार्यकारिणी सदस्य आकाश कश्यप, ए0आई0डी0एस0ओ0 के पीयू अध्यक्ष सुमन लता मौर्य, एस0एफ0आई0 के नरेश कुमार, ए0आई0वाई0एफ0 के वशिष्ठ कुमार ने कहा कि केन्द्र सरकार के दबाव में जे0एन0यू0 प्रशासन ने छात्र-छात्राओं के निष्कासन एवं जुर्माना का फरमान सुनाया है। जे0एन0यू0 में 10 दिनों से छात्र-छात्राएं भूख हड़ताल पर बैठे हैं लेकिन वि0वि0 प्रशासन भूख हड़ताल को ही असंवैधानिक ठहरा रहा है। केन्द्र सरकार विश्वविद्यालयों को छात्रों का कब्रगाह बनाने पर आमदा है जिसे देश का छात्र-नौजवान समुदाय कामयाब नहीं होने देगा। यथाशीघ्र अगर छात्रों की मांगो को मान भूख हड़ताल समाप्त नहीं कराया जाता है तो छात्र-युवा संगठन अंादोलन और तेज करेंगे। मौके पर पुष्पेन्द्र प्रणय, साजन झा , आजाद चांद ,राहुल यादव, संतोष आर्या, अखिलेश कुमार,प्रभात कुमार,विकाश कुमाार,मनीष यादव,आर्यन राज, अविनाश, अंजली, आदित्य, आशुतोष, विकाश यादव सहित सैकड़ो लोग शामिल थे।

कोई टिप्पणी नहीं: