नयी दिल्ली, 04 मई विमान अपहर्ताओं को कड़ी सजा देने से संबंधित विमान अपहरण निरोधक विधेयक को राज्यसभा ने आज ध्वनिमत से पारित कर दिया।
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री अशोक गजपति राजू ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाॅप्टर सौदे में घोटाले पर अल्पकालिक चर्चा के समाप्त होने पर कांग्रेस के बहिर्गमन के बीच इस विधेयक को सदन में पेश किया। विधेयक पर केवल दो सदस्य बोले तथा मात्र दस मिनट के भीतर इस विधेयक को ध्वनिमत से पारित कर दिया गया। इस विधेयक में विमान अपहर्ताओं को मृत्युदंड या आजीवन कारावास देने का प्रावधान है।
श्री राजू ने कहा कि अब तक देश में 19 बार विमानों का अपहरण हुआ है और इस विधेयक के पारित होने से विमान अपहर्ताओं को कड़ी सजा मिल सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें