बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाराणसी में कांग्रेसी करेंगे जोरदार स्वागत - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2016

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का वाराणसी में कांग्रेसी करेंगे जोरदार स्वागत

वाराणसी, 04 मई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी 12 मई को आयोजित जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) के राज्य स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आ रहे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कांग्रेसी विधायक जोरदार स्वागत करेंगे। कांग्रेस विधायक अजय राय ने आज यहां “यूनीवार्ता” को बताया कि वह पिंडरा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि के तौर पर श्री नीतीश का स्वागत करेंगे। आगामी 12 मई को श्री कुमार यहां आयोजित पार्टी के कार्यकर्ता सम्मेलन में उनके विधानसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। ऐसे में क्षेत्र की जनता की ओर से मुख्यमंत्री का स्वागत करना उनका धर्म बनता है।



श्री राय श्री मोदी के खिलाफ वाराणसी लोकसभा क्षेत्र से वर्ष 2014 का चुनाव लड़ चुके हैं तथा पिंडरा विधानसभा क्षेत्र इसी लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है। गत वर्ष पांच अक्टूबर को “प्रतिकार यात्रा” में हुई हिंसा के आरोप में अगले दिन छह अक्टूबर को उन्हें गिरफ्तार किया गया था तथा बाद में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगा दिया गया है। तब से वह उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जेल में बंद थे। 



श्री राय अपनी गिरफ्तारी के पीछे राजनीतिक कारण मान रहे हैं। वह पहले से ही श्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी समाजवादी पार्टी के प्रमुख मुलायम सिंह यादव पर आरोप लगाते रहे हैं कि राजनीतिक कारणों से उन्हें परेशान किया जा रहा है। उनका कहना है कि “मोदी-मुलायम की जुगलबंदी” के कारण उन्हें झूठे मुकदमे के तहत रासुका लगाकर सात माह तक जेल में रखा गया, जहां तरह-तरह की यातनाएं दी गईं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधायक होने के नाते जेल में उन्हें अधिकार प्राप्त थे, उसका भी हनन किया गया। 



उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को राज्य की सत्ता में आने की संभावना समाप्त करने की उद्देश्य से जेडीयू यहां महागठबंधन बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। शायद यही वजह है कि जेडीयू श्री मोदी के संसदीय क्षेत्र में जोरदार उपस्थिति दर्ज कराने की कोशिश के तहत पिंडरा में सम्मेलन का आयोजन कर रही है। सम्मेलन की तैयारी के लिए जेडीयू के राष्ट्रीय नेता एवं सांसद के सी त्यागी समेत कई वरिष्ठ नेता यहां आ चुके हैं तथा तैयारियां जोरशोर से चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: