बेगुसराय (बिहार) की खबर (07 मई) - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

बेगुसराय (बिहार) की खबर (07 मई)

भारंगम में टोबा टेक सिंह का दस्तक

begusarai news
प्रद्योत कुमार,बेगूसराय। हिंदुस्तान,पाकिस्तान विभाजन पर ना जानें आज तक कितनी कहानियाँ गढ़ी जा चुकि हैं,फिर भी ये अनन्त सिलसिला ज़ारी है।उसी सिलसिला का एक हिस्सा है,एक किस्सा है सआदत हसन मन्टो का टोबा टेक सिंह जिसकी नाट्य प्रस्तुति इस वर्ष भारत रंग महोत्सव नई दिल्ली में बेगूसराय के सोशल एन्ड कल्चर वेल्फियर ऑर्गेनाईज़ेशन के बैनर तले किया गया।भारंगम,भारत सरकार द्वारा आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय नाट्य महोत्सव है। इस नाट्य महोत्सव में बेगूसराय की नाट्य प्रस्तुति सचमुच इस ज़िला के लिए गर्व की बात है,वैसे बेगूसराय की सांस्कृतक पृष्टभूमि शुरू से ही काव्यात्मक रही है और काव्यशास्त्र में उल्लिखित दृश्य काव्य का ही प्रमुख अंग है नाटक,शायद इसीलिए नाट्य संस्कृति यहाँ के युवाओं के ख़ून में शामिल है,जिससे कलात्मक प्रयोग आये दिनों होते रहता है और शायद उसी का परिणाम है टोबा टेक सिंह की भारंगम में उत्कृष्ट प्रस्तुति। उक्त नाटक के निदेशक मो० इंतियाज़ुल हक़ रंगमंच को हमेशा नए प्रतिभा से सवाँरना चाहते हैं ताकि युवाओं के अंदर आत्मविश्वास के साथ साथ साकारात्मक सोच का विकास हो।मंचाभिनित सभी कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया एवं नेपथ्य का सहयोग भी सराहनिय रहा।

मुक्कमल इलाज़ की कमी


begusarai news
अरूण कुमार,मटिहानी,बेगूसराय। रेफरल अस्पताल मटिहानी की व्यवस्था नगन्य जबकि यहाँ बिजली,पानी,दवा,शौच 15 / 15 सीटों का दो वार्ड एक महिला एक पुरुष दन्त उपचार कक्ष ओ टी,प्रसूता गृह,मरीजों के लिए दवा भोजन फ्री पैथोलॉजी में बल्ड हीमोग्लोबिन कालाजार एच आइ वी एवं टी सी डी सी  एक्स-रे आदि कि फ्री सेवा उपलब्ध है।42 दिनों तक जच्चा और बच्चा का फ्री सेवा एन बी  सी सेवा के तहत नवजात शिशुओं को आनेवाली परेशानी जैसे सांस का रूकना गरमी देने आदि की पूर्ण व्यवस्था है। लेप्रोस्कॅपिक में यक्ष्मा कालाजार मलेरिया का छिड़काव,0 से 5 वर्षों के बच्चों के लिए बी सी जी,डी पी टी,डिप्थोरिया काली खाँसी,मिजिल्स हेपेटाइटिस बी एवं जच्चा बच्चा के लिए टी टी यानि टिटनेस का टीका आदि कीपूर्ण व्यवस्था है। वर्तमान विधायक नरेन्द्र सिंह उर्फ बोगो सिंह जी द्वारा प्रदत्त हार्ट के लिए ई सी जी मशीन भी कार्यरत है।

begusarai-newsडॉ संतोष कुमार झा के कथनानुसार सारी सुविधाओं के बाद भी सबसे बड़ी दुर्भाग्य इस अस्पताल की ये है कि यहाँ किसी भी डिजीज के स्पेश्लिस्ट डाक्टरों की कमी बहुत बड़ी कमी है।यहाँ मेरे अलावा मात्र दो एम बी बी एस हैं,एक डॉ गोपाल नारायण सिंह और दूसरे डॉ अरूण कुमार यहाँ प्रसूति गृह की भी व्यवस्था है परन्तु महिला डॉ के आभाव में पूनम जी को काल करते हैं,वैसे यहाँ दो ए ग्रेड ए एन एम हैं वो ही संभाल लेती हैं। इनके अलावा और भी चार बी ग्रेड नर्सें हैं वाह्य तौर पर 15, परन्तु आन्तरिक तौर पर स्टाफों की कमी बहुत बड़ी कमी है।स्टाफ के आभाव में हमें मरीज़ों को अन्यत्र रेफर करना पड़ता है जो कि हमें कतई पसंद नहीं मगर मेरी विवशता है रेफर करना । एक और जो कि अहम बात है वो ये है कि विगत 5 / 6 पूर्व बने पी एस सी बिल्डिंग अभी तक चिकित्सा पदाधिकारी उपलब्ध नहीं हैं।ऐसे में कैसे होगा आम लोगों का इलाज़,खास कर उन गरबों का जो बेबस और लाचार हैं,यह एक गंभीर समस्या है।

कोई टिप्पणी नहीं: