सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय किया जाएगा : तेजस्वी यादव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय किया जाएगा : तेजस्वी यादव

social-and-economical-justice-required-tejaswi-yadav
नवादा, 07 मई, बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार के लोगों को सामाजिक न्याय के साथ-साथ आर्थिक न्याय दिया जाएगा और राज्य सरकार ने इस दिशा में कई कार्यक्रम शुरू कर दिये हैं । श्री यादव ने आज जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के अब्दालपुर गांव के निकट एक कार्यक्रम में कहा कि बिहार में चारों ओर विकास शुरू किये गये हैं। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार दावा करती है कि एक दिन में 75 किलोमीटर सड़क का निर्माण करा रही है लेकिन बिहार में ये सड़कें कहां हैं। वर्ष 2015-16 में बिहार में 60 किलोमीटर राष्ट्रीय उच्चपथ का निर्माण हुआ है जबकि राज्य सरकार ने 1500 किलोमीटर सड़कें बनवायी हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा पिछले सात माह में 750 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराई गयी है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार सात निश्चय पर काम कर रही है। उन्होंने केन्द्र से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिए जाने की मांग की । उन्होंने कहा कि विशेष पैकेज की राशि भी राज्य को नहीं मिली है। गौरतलब है कि उपमुख्यमंत्री ने 170 करोड़ रूपए की लागत से 38 किलोमीटर नये बागीबरडीहा से वारिसलीगंज पथ का उद्घाटन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक अरूणा देवी ने की। इस मौके पर विधायक प्रकाशवीर समेत कई लोग मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: