पटना 13 मई, बिहार सरकार ने राज्य में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को आज मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि योजना के तहत किसानों को धान की फसल के लिए कुल प्रीमियम का दो प्रतिशत,गेहूं की फसल के लिए प्रीमियम का 1.5 फीसदी और व्यावसायिक तथा बागवानी फसलों के लिए प्रीमियम का पांच प्रतिशत हिस्सा देना होगा ।
श्री मेहरोत्रा ने बताया कि किसानों के प्रीमियम के बाद शेष राशि का भुगतान केन्द्र और राज्य सरकार द्वारा बराबर-बराबर किया जायेगा ।मंत्रिपरिषद ने स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कार्यरत ममता कार्यकर्ताओं की प्रोत्साहन राशि 100 रुपये के स्थान पर 300 रुपये करने की भी स्वीकृति प्रदान की है ।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें