गया 13 मई, बिहार में गया जिले के बेलागंज थाना क्षेत्र में दो दिन पूर्व एक निजी सड़क निर्माण कंपनी से लेवी मांगने वाले प्रतिबंधित नक्सली संगठन भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के पांच उग्रवादियों को पुलिस ने आज गिरफ्तार कर लिया ।
पुलिस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था, सतीश कुमार ने यहां बताया कि गया के बेला और जहानाबाद से पांच माओवादियों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार माओवादियों ने लेवी की रकम नहीं मिलने पर 11 मई को गया के बेलागंज में पटना की एक निजी सड़क निर्माण कंपनी के आधार शिविर में आग लगा दी और चार हाइवा,दो जेसीबी,एक डीज़ल टैंकर,एक जीप और तीन मोटरसाइकिल जला दी थी। श्री कुमार ने बताया कि घटना के बाद पुलिस माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर घटना में शामिल पांच माओवादियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें