भाजपा उत्तर प्रदेश मे विकास के मुद्दे पर विधान सभा चुनाव लडेगी : केशव प्रसाद मौर्य - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2016

भाजपा उत्तर प्रदेश मे विकास के मुद्दे पर विधान सभा चुनाव लडेगी : केशव प्रसाद मौर्य

bjp-will-fight-elections-on-development-agenda-maurya
बस्ती, 08 मई, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि भाजपा राज्य विधान सभा चुनाव 2017 विकास के मुददे पर लडेगी। श्री मौर्य ने आज यहां पत्रकारो से कहा कि भाजपा का संकल्प है कि वह विधानसभा चुनाव 2017 में 265 से अधिक सीटें जीत कर अपने दम पर प्रदेश मे सरकार बनायेगी। पार्टी विधानसभा के चुनाव में समाजवादी पार्टी (सपा)और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के प्रदेश मुक्त का नारा देगी। उन्होने कहा कि प्रदेश में सत्तारूढ समाजवादी सरकार जन समस्याओं के प्रति पूरी तरह उदासीन है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नही है। 

उन्होंने कहा कि प्रदेश मे विशेषकर बुन्देलखण्ड में पानी की भारी किल्लत हैै। सरकार को वहां के लोगों की कोई चिन्ता नहीं है , वह तो पानी की राजनीति कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश मे भाजपा की सरकार बनने पर सपा और बसपा शासनकाल में कराये गये कार्यों की जांच करायी जायेगी। केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार जनकल्याण के लिए अनेक महत्वपूर्ण कदम उठा रही है जबकि प्रदेश की सपा सरकार केन्द्रीय योजनाओ के संचालन मे लापरवाही बरत रही है। उन्होने कहा कि प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी देश के 20 करोड़ जनता के खुशहाली के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि पार्टी जनहित के मुददों पर सड़क से सदन तक जनता की लड़ाई लडेगी। श्री मौर्य ने कहा कि वह अपने चुनाव अभियान की शुरूआत आज बस्ती से कर रहे है। इसके पूर्व उन्होने पार्टी नेताओं और कार्यकताओं से बातचीत मे कहा कि कार्यकर्ता पार्टी महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता ही प्रधानमन्त्री से लेकर मुख्यमन्त्री तक बनते है। उन्होंने पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं से अभी से विधानसभा चुनाव मे जुटने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं: