विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये : मोदी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

विकास योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये : मोदी

development-schemes-reached-to-people-modi
नयी दिल्ली, 03 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सांसदों से सरकार की विकास और जल कल्याणकारी योजनाओं को आम लोगों तक पहुंचाने का अनुरोध किया है ताकि इसका लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिल सके। श्री मोदी ने आज यहां भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के काम काज के दो साल होने जा रहे है और इस दौरान आम लोगों खासकर गरीबों की समस्याओं के समाधान के लिये अनेक योजनाओं और कार्यक्रमों को शुरू किया गया। उन्होंने कहा कि आम लोगों को इन योजनाओं की जानकारी होने पर भी वे इसका लाभ उठा पायेंगे । 

उन्होंने कहा कि इसके लिए जरूरत है कि पार्टी कार्यकर्ता जन-जन को विकास योजनाअेां की जानकारी दें । श्री मोदी ने कहा कि मुद्रा योजना, एलईडी बल्ब और प्रधानमंत्री उज्वला योजना विशेषकर गरीबों को ध्यान में रखकर बनायी गयी है और इन योजनाओं के परिणाम काफी सकारात्मक रहे हैं। इसलिए जरूरी है कि ऐसी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को हो ताकि वे इसका भरपूर फायदा उठा सकें । बैठक में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी तथा सभी कैबिनेट मंत्री भी उपस्थित थे । संसदीय कार्य राज्यमंत्री राजीव प्रताप रूडी ने बैठक की जानकारी देते हुए बताया कि संसदीय दल ने जनसंघ के संस्थापकों में से एक बलराज मधोक के निधन पर शोक व्यक्त किया और उन्हें श्रद्धाजंलि दी गयी । श्री मोदी और श्री आडवाणी ने श्री मधोक की विचारधारा को महत्वपूर्ण बताया और उसे आगे बढाने की आवश्यकता बतायी । उल्लेखनीय श्री मधोक का कल यहां निधन हो गया था। संसदीय दल की बैठक में पार्टी की लोकसभा और राज्यसभा में भूमिका की समीक्षा भी की गयी ।

कोई टिप्पणी नहीं: