अगस्ता वेस्टलैंड मामले में त्यागी से तीसरे दिन भी हुई पूछताछ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2016

अगस्ता वेस्टलैंड मामले में त्यागी से तीसरे दिन भी हुई पूछताछ

नयी दिल्ली, 04 मई अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर सौदा मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने पूर्व वायुसेना प्रमुख एस पी त्यागी से आज लगातार तीसरे दिन पूछताछ की। श्री त्यागी एक अन्य आरोपी व्यापारी गौतम खेतान के साथ आज एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे। छत्तीस अरब रुपए के इस कथित घोटाले में श्री खेतान से भी पूछताछ की गयी । एजेन्सी ने उन्हें इस मामले में पहली बार पूछताछ के लिए बुलाया था। 



सीबीआई सूत्रों के अनुसार श्री त्यागी ने पहले पूछताछ में स्वीकार किया था कि उनके अनुरास, वंशी और शावन सहित चार कम्पनियों के साथ वित्तीय हित जुड़े थे। ये कम्पनियां विवादास्पद सौदे में शामिल थीं। सीबीआई ने चौथी कम्पनी की मघांशु के रूप में पहचान की है।

कोई टिप्पणी नहीं: