हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच जल्द पूरी कराये मोदी सरकार : एंटनी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2016

हेलिकॉप्टर घोटाले की जांच जल्द पूरी कराये मोदी सरकार : एंटनी

fast-investigation-on-auguasta-antony
थिसूर, 07 मई, अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकॉप्टर घोटाला मामले में सवालों के घेरे में आये पूर्व रक्षा मंत्री ए के एंटनी ने अाज नरेन्द्र मोदी सरकार से जल्द से जल्द इस मामले की जांच पूरी कराने के लिये कहा। श्री एंटनी ने थिसूर प्रेस क्लब में एक कार्यक्रम में कहा, “मैं किसी भी जांच का सामना करने से नहीं डरता। सच का पता लगाने के लिए इस सौदे की जांच जल्द पूरी होनी चाहिये। किसने सीबीआई से जांच कराने से सरकार को रोका है। कांग्रेस सहयोग के लिए हमेशा तैयार है।” 

उन्होंने कहा कि नरेन्द्र माेदी सरकार का एक सूत्री एजेंडा है कि कांग्रेस को खत्म करो तथा श्रीमती सोनिया गांधी और श्री मनमोहन सिंह की छवि बिगाड़ने के लिए सभी आरोप संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के खिलाफ लगाओ। उन्होंने कहा कि सरकार की लोकतंत्र विरोधी नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था की रफ्तार धीमी पड़ गई है। भारतीय जनता पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का गठजोड़ देश की साम्प्रदायिक संस्कृति के लिए खतरा है। पलक्कड़ में कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चुनावी भाषण पर निशाना साधते हुये श्री एंटनी ने कहा, “अगर श्री मोदी चाहते है कि केरल विकास का गुजरात माॅडल अपनाए तो यह बेहतर है कि केरल में कोई विकास न हों। गुजरात शिक्षा, सड़क विकास और स्वच्छता के मामले में केरल से कहीं पीछे है।”

कोई टिप्पणी नहीं: