राजधानी ट्रेन विस्फोट मामले के चार आरोपी बरी, 11 को उम्रकैद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 मई 2016

राजधानी ट्रेन विस्फोट मामले के चार आरोपी बरी, 11 को उम्रकैद

नयी दिल्ली 11 मई, उच्चतम न्यायालय ने 1993 के राजधानी ट्रेन विस्फोट मामले के 15 आरोपियों में से चार को आज बरी कर दिया, जबकि 11 की उम्रकैद की सजा बरकरार रखी। न्यायमूर्ति फकीर मोहम्मद इब्राहीम कलीफुल्ला और न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित की पीठ ने एक महत्वपूर्ण फैसले में अपने चार आरोपियों को बरी कर दिया। 

यह मामला अयोध्या में विवादित ढांचा ढहाये जाने के ठीक एक साल बाद (छह दिसम्बर 1993) का है, जब आरोपियों ने राजधानी एक्सप्रेस सहित कई रेलगाड़ियों को निशाना बनाया था। वर्ष 2004 में आतंकवाद एवं विध्वंसक गतिविधि निरोधक कानून (टाडा) की अदालत ने आरोपियों को दोषी ठहराया था और आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं: