रांची 11 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि राज्य सरकार अब सरकारी स्कूलों के नौवीं व दसवीं के बच्चों को कोचिंग देगी ताकि सरकारी स्कूलों के बच्चे भी निजी स्कूलों के बच्चों की तरह प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर सकें।
श्री दास ने आज यहां प्रोजेक्ट भवन स्थित सभागार में एक कार्यक्रम को संबोधित करतेे हुए कहा कि राज्य के जो प्रखंड सबसे अधिक पिछड़े हैं, पहले उन्हें लक्ष्य कर काम किया जायेगा। आदिम जनजाति परिवारों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। सरकार ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की आय बढ़ाने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। उन्हें सक्षम बनाकर गरीबी रेखा से उपर उठाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब तक गांव में शिक्षा की रोशनी नहीं पहुंचेगी, गांवों का समुचित विकास नहीं किया जा सकता है। गांव में गरीबी है, इस कारण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पाती है। ऐसे क्षेत्रों में काम करने से मन को संतुष्टि और शांति मिलती है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें