मुझे हराने के लिए गोविन्दा ने अंडरवर्ल्ड और बिल्डरलॉबी की ली थी मदद : नाईक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

मुझे हराने के लिए गोविन्दा ने अंडरवर्ल्ड और बिल्डरलॉबी की ली थी मदद : नाईक

govinda-take-help-of-underworld-builder-to-defeat-me-naik
लखनऊ 03 मई, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लोकसभा के 2004 के चुनाव में फिल्म स्टार और कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दा पर उन्हें अंडरवर्ल्ड और बिल्डरलॉबी की मदद से हराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। सन् 2004 में श्री नाईक मुंबई नार्थ से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ कांग्रेस ने फिल्म स्टार गोविन्दा को प्रत्याशी बनाया था। श्री नाईक ने अपनी किताब “ चरैवेति-चरैवेति ” में दावा किया है कि उन्हें हराने के लिए गोविन्दा ने अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम और बिल्डरलॉबी की मदद ली थी। 

गत 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की मौजूदगी में वहां के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने श्री नाईक की किताब का मुंबई में विमोचन किया था। श्री नाईक ने लिखा है कि उन्हें हराने के लिए अंडरवर्ल्ड एकजुट था। उनकी मदद में एक चैनल भी लगा हुआ था। चुनाव के दौरान वह चैनल गोविन्दा की फिल्म दिखा रहा था। सन् 1999 से 2004 तक केन्द्र में मंत्री रहे श्री नाईक ने किताब में लिखा है कि एक बिल्डर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और गोविन्दा के रिश्ते जगजाहिर थे। उन्होंने किताब में लिखा है कि विपक्षियों द्वारा तमाम हथकण्डे अपनाने के बावजूद उन्हें मात्र 11 हजार वोटों से हराया जा सका था। वह कई बार सांसद रह चुके थे। अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।

कोई टिप्पणी नहीं: