लखनऊ 03 मई, उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने लोकसभा के 2004 के चुनाव में फिल्म स्टार और कांग्रेस प्रत्याशी गोविन्दा पर उन्हें अंडरवर्ल्ड और बिल्डरलॉबी की मदद से हराने का आरोप लगाकर सनसनी फैला दी है। सन् 2004 में श्री नाईक मुंबई नार्थ से भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के उम्मीदवार थे। उनके खिलाफ कांग्रेस ने फिल्म स्टार गोविन्दा को प्रत्याशी बनाया था। श्री नाईक ने अपनी किताब “ चरैवेति-चरैवेति ” में दावा किया है कि उन्हें हराने के लिए गोविन्दा ने अंडरवर्ल्ड माफिया दाऊद इब्राहिम और बिल्डरलॉबी की मदद ली थी।
गत 25 अप्रैल को कांग्रेस नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री सुशील कुमार शिंदे तथा शिवसेना नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की मौजूदगी में वहां के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फणनवीस ने श्री नाईक की किताब का मुंबई में विमोचन किया था। श्री नाईक ने लिखा है कि उन्हें हराने के लिए अंडरवर्ल्ड एकजुट था। उनकी मदद में एक चैनल भी लगा हुआ था। चुनाव के दौरान वह चैनल गोविन्दा की फिल्म दिखा रहा था। सन् 1999 से 2004 तक केन्द्र में मंत्री रहे श्री नाईक ने किताब में लिखा है कि एक बिल्डर, अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और गोविन्दा के रिश्ते जगजाहिर थे। उन्होंने किताब में लिखा है कि विपक्षियों द्वारा तमाम हथकण्डे अपनाने के बावजूद उन्हें मात्र 11 हजार वोटों से हराया जा सका था। वह कई बार सांसद रह चुके थे। अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें