फरीदाबाद/नयी दिल्ली,07 मई, हरियाणा के फरीदाबाद में पत्रकार पूजा तिवारी की मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस ने कहा है कि उसके मित्र अमित वशिष्ठ से मिला पूजा के हाथ का लिखा सुसाइड नोट कई रहस्य से पर्दा उठा सकता है। फरीदाबाद के पुलिस आयुक्त हनीफ कुरैशी ने बताया कि आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार पूजा के मित्र पुलिस इंस्पेक्टर अमित को घटना का सिलसिलेवार ब्यौरा जानने के लिए आज उस फ्लैट में ले जाया गया जहां से 2 मई के तड़के कूद कर पूजा ने कथित रूप से आत्महत्या की थी। श्री कुरैशी ने बताया कि घटना के दिन फ्लैट में अमित ,पूजा और उसकी सेहली अमरीन तीनों मौजूद थे। अमित का कहना है कि उसके सामने ही पूजा ऊपर से कूदी थी। उन्हाेंने उसे बचाने की कोशिश की थी लेकिन कामयाब नहीं हुए। पुलिस के अनुसार अमित से मिले सुसाइड नोट की प्रमाणिकता जांची जा रही है। इसकी असलियत सामने आने के बाद ही आगे की कार्रवाई होगी।
पुलिस के अनुसार इस मामले में अभी किसी और को गिरफ्तार नहीं किया गया है लेकिन उस डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है जिसका पूजा ने सुसाइड नोट में जिक्र किया है। फरीदाबाद में एक क्लीनिक चलाने वाले डाक्टर गोयल और उनकी पत्नी का पूजा ने स्टिंग आॅपरेशन किया था। यह स्टिंग आॅपरेशन भ्रूण हत्या के मामले में किया गया था। हांलाकि डॉक्टर दंपती ने इस मामले में पूजा पर उन्हें ब्लैकमेल करने का अारोप लगाते हुए पुलिस में उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी थी। मूल रूप से इंदौर की रहने वाली पूजा फरीदाबाद में अमित के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रहती थी और एक वेबपोर्टल के लिए काम करती थी। पूजा के पिता ने पुलिस में की शिकायत में अमित पर उनकी बेटी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें