कन्हैया ने भूख हड़ताल खत्म की,अन्य की जारी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


रविवार, 8 मई 2016

कन्हैया ने भूख हड़ताल खत्म की,अन्य की जारी

kanhaiya-hunger-strikes-ends
नयी दिल्ली 07 मई, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के छात्रों की भूख हड़ताल आज दसवें दिन में प्रवेश कर गई। हालांकि छात्र संघ के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने स्वास्थ्य कारणों से हड़ताल खत्म कर दी है। इस वर्ष नौ फरवरी को विश्वविद्यालय में एक समाराेह के दौरान कथित तौर पर देशद्रोही नारे लगाने के मामले में जांच समिति की सिफारिश पर छात्रों को दंडित किया गया था। छात्र इसके विरोध में भूख हड़ताल पर थे। अब तक छह छात्रों ने भूख हड़ताल वापस ले ली है, जबकि 14 छात्र भूख हड़ताल जारी रखे हुए है। 

कन्हैया को हालत बिगड़ने पर कल विश्वविद्यालय परिसर में ही दाखिल कराया गया था। उसके बाद उन्हें अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ले जाया गया था और बाद में उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी। बाद में विश्वविद्यालय परिसर पहुँचे कन्हैया को डाक्टरों ने स्वास्थ्य की वजह से हड़ताल खत्म करने की सलाह दी थी। छात्र संघ की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि कन्हैया ने स्वास्थ्य की वजह से भूख हड़ताल खत्म की है, वह आंदोलन के साथ बराबर खड़े रहेंगे। अन्य छात्रों की स्वास्थ्य रिपोर्ट में रक्तचाप में कमी और वजन घटने जैसे कारण बताये गये है।

कोई टिप्पणी नहीं: