रांची 03 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बिहार का मॉडल झारखंड को कतई मंजूर नहीं है और यहां गुजरात के विकास मॉडल को अपनाया जाएगा। श्री दास ने आज यहां सूचना भवन के जनसंवाद केन्द्र में सीधी बात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विकास और युवाओं को रोजगार कराने के लिए आज बिहार का कोई नाम नहीं ले रहा है गुजरात ने देश के समक्ष विकास का मॉडल पेश किया है। बिहार की तरह झारखंड में शराबबंदी पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर मेंमुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षाें के दौरान वहां के लोगों को नशेड़ी किसने बनायाए शराब पीला कर नस्ल किसने खराब किया यह भी सबको सोचना चाहिए सत्ता के नशा के लिए लोगों को नशेड़ी बनाया गया। शराबबंदी का फैसला राजनीतिक और सामाजिक परिस्थिति पर निर्भर करता है इसके लिए समाज में जनजागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी को शराब का नशा नहीं बल्कि सत्ता का नशा है जल्द ही यह नशा उतर जाएगा।
बुधवार, 4 मई 2016
बिहार का नहीं गुजरात का मॉडल बनाएंगे : रघुवर दास
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें