बिहार का नहीं गुजरात का मॉडल बनाएंगे : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 4 मई 2016

बिहार का नहीं गुजरात का मॉडल बनाएंगे : रघुवर दास

jharkhand-will-adopt-gujrat-modal-not-bihar-modal-raghubar-das
रांची 03 मई, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि बिहार का मॉडल झारखंड को कतई मंजूर नहीं है और यहां गुजरात के विकास मॉडल को अपनाया जाएगा। श्री दास ने आज यहां सूचना भवन के जनसंवाद केन्द्र में सीधी बात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि विकास और युवाओं को रोजगार कराने के लिए आज बिहार का कोई नाम नहीं ले रहा है गुजरात ने देश के समक्ष विकास का मॉडल पेश किया है। बिहार की तरह झारखंड में शराबबंदी पर पूछे गये एक प्रश्न के उत्तर मेंमुख्यमंत्री ने बिना नाम लिये बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पिछले दस वर्षाें के दौरान वहां के लोगों को नशेड़ी किसने बनायाए शराब पीला कर नस्ल किसने खराब किया यह भी सबको सोचना चाहिए सत्ता के नशा के लिए लोगों को नशेड़ी बनाया गया। शराबबंदी का फैसला राजनीतिक और सामाजिक परिस्थिति पर निर्भर करता है इसके लिए समाज में जनजागरूकता लाने की जरूरत है। उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी को शराब का नशा नहीं बल्कि सत्ता का नशा है जल्द ही यह नशा उतर जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: