पटना में तोड़फोड़ कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज,कई घायल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 मई 2016

पटना में तोड़फोड़ कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज,कई घायल


पटना11 मई, बिहार पुलिस ने आज यहां राज्य उच्चतर माध्यमिक परिषद कार्यालय में तोड़फोड़ कर रहे बारहवीं कक्षा के अनुत्तीर्ण छात्रों पर लाठीचार्ज किया जिससे कई छात्र घायल हो गये । ये छात्र अपनी शिकायतों का निपटारा न होने से नाराज थे ।इनमें कुछ अनुत्तीर्ण छात्र थे और कुछ अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन कराने के लिए आवेदन देने आये थे। विज्ञान विषय के वे छात्र ज्यादा उत्तेजित थे जिन्होंने जेईई मुख्य प्रतियोगी परीक्षा उत्तीर्ण कर ली थी और अपनी उत्तर पुस्तिकाओं का जल्द से जल्द पुनर्मूल्यांकन करवाना चाहते थे ।इन छात्रों का आरोप था कि उनकी समस्यायें जानबूझकर नहीं सुलझायी जा रही हैं । उत्तेजित छात्रों ने परिषद कार्यालय का फर्नीचर तोड़ दिया और गमले तोड़ डाले । 

पुलिसकर्मियों ने छात्रों को समझाया-बुझाया और वहां से जाने के लिए कहा लेकिन जब वे नहीं माने तो लाठीचार्ज कर उन्हें खदेड़ा गया ।पुलिस की कार्रवाई में कुछ छात्रों को चोटें आयीं । छात्रों ने इसके बाद बुद्ध मार्ग पर विरोध प्रदर्शन किया और मार्ग अवरुद्ध कर टायर जलाये ।इससे लोगों खासकर कार्यालय जाने वालों को बड़ी असुविधा हुई ।छात्र विभिन्न राजनीतिक दलों के झंडे भी लिये थे ।घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजकर स्थिति नियंत्रित की गयी । गौरतलब है कि कल बिहार माध्यमिक शिक्षा परिषद की बारहवीं कक्षा के नतीजे घोषित किये गये थे। इस वर्ष 67.06 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जबकि गत वर्ष 89.32 फीसदी विद्यार्थी सफल रहे थे ।

कोई टिप्पणी नहीं: