रामचंद्र सिन्हा ने अध्यक्ष व विजयनाथ ने महासचिव पद के लिए ली शपथ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


बुधवार, 11 मई 2016

रामचंद्र सिन्हा ने अध्यक्ष व विजयनाथ ने महासचिव पद के लिए ली शपथ

madhubani-bar-assosiation-result
मधुबनी : जिला अधिवक्ता संघ के चुनाव में विजेता उम्मीदवारों के लिए सोमवार को संघ परिसर में शपथ समारोह का आयोजन किया गया. समारोह कि अध्यक्षता वरीय अधिवक्ता महेंद्र मिश्र ने किया. वहीं विजेता उम्मीदवार को शपथ,चुनाव पदाधिकारी मंजरूल इस्लाम ने दिलायी. शपथ समारोह में बतौर अतिथि आए जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शुक्ल ने संबोधित करते हएु कहा कि संघ चुनाव में जीत कर आयी टीम बुजुर्गों व युवा का मिश्रण टीम है. जो सराहनीय है. साथ ही कहा कि बेच और बार का संबंध सहयोगात्मक रहेगा. इससे न्याय प्रणाली में तेजी आयेगी.

सोमवार को हुए जिला अधिवक्ता संघ परिसर में हुए शपथ समारोह में जहां संघ अध्यक्ष पद के लिए रामचंद्र सिंहा ने शपथ लिया. वहीं महासचिव पद के लिए विजय नाथ मिश्रा ने शपथ लिया. उपाध्यक्ष पद के लिए नवीन चंद्र ठाकुर, संयुक्त सचिव के लिए कमलेश कुमार कुबैर, सहायक सचिव के लिए अवधेश कुमार सिंह, ऑडिटर पद के लिए राजेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष पद के लिए प्रकाश झा, पुस्तकालय समिति के लिए सुनील ठाकुर, निगरानी समिति के लिए उमेश कुमार कौशिक, अभिनंदन प्रसाद, रामकेवल साह ने शपथ लिया. 

जिला अधिवक्ता संघ के हुए कार्यकारिणी के लिए विजेता सदस्य ने भी शपथ लिया जहां 25 वर्ष अनुभव वाले कार्यकारणी सदस्य के लिए दिनानाथ झा, मुरलीमनोहर लाल दास, केदार लाल दास, प्रबोध झा एवं शशी भूषण कुमार मिश्रा ने शपथ लिया. वहीं पांच वर्ष अनुभव वाले कार्यकारिणी सदस्य के लिए रेणु कुमारी मिश्रा, हीरा लाल यादव, धीरेंद्र कुमार धीरज, ऋषिकेश गौतम, गणेश यादव, फैज अहमद एवं अहीभूषण झा ने शपथ लिया. 

उक्त शपथ समारोह के दौरान न्यायिक पदाधिकारी भी मौजूद रहें. इस दौरान प्रथम एडीजे सुभाष प्रसाद कुमर, द्वितीय एडीजे हसीबुल्लाह अंसारी, पंचम एडीजे ब्रजेश कुमार पांडेय, एडीजे छह प्रदीप कुमार शर्मा, एडीजे सप्तम प्रभात कुमार सिंहा, मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी नरेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे. वहीं शपथ समारोह में वरीय अधिवक्ता ऋषिदेव सिंह, रामदेव सिंह, बलदेव झा सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित थे.

कोई टिप्पणी नहीं: