नयी दिल्ली 10 मई, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की स्नातक की डिग्री की प्रमाणिकता को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप)के बीच छिड़ी जंग के बीच दिल्ली विश्वविद्यालय(डीयू) ने आज स्पष्ट किया कि उनकी (श्री मोदी)डिग्री असली है। आप नेताओं का एक दल डीयू में श्री मोदी की डिग्री की सत्यता जांचने के लिए कुलपति योगेश त्यागी से मुलाकात करने गया था। उनकी भेंट आज नहीं हो पायी है। कुलपति की व्यस्तता की वजह और पहले से मुलाकात निर्धारित नहीं होने के कारण अब कल भेंट होना तय हुआ है। आप नेता संजय सिंह ने बताया कि कुलपति ने कल तीन बजे मुलाकात का समय दिया है। आशुतोष, दिलीप पांडे और आशीष खेतान प्रतिनिधि मंडल में शामिल थे। डीयू पंजीयक (रजिस्टार) तरुण दास ने कहा ‘‘ हमने अपने रिकाॅर्ड खंगाले हैं और उनकी जांच की है। जांच में पाया गया कि श्री मोदी की डिग्री सही है। श्री मोदी ने स्नातक परीक्षा 1978 में पास की थी और 1979 में उन्हें बीए की डिग्री प्रदान की गयी।” श्री दास के इस बयान के बावजूद अाशुतोष ने एक बार फिर दावा किया है कि श्री मोदी की डिग्री फर्जी है। भाजपा ने कल श्री मोदी की डिग्री सार्वजनिक की थी इसके बाद आप ने दावा करके इसे फर्जी बताया था। दरअसल आप ने मोदी की डिग्री का मसला इतना अधिक उछाल दिया है कि यह उसकी नाक का सवाल बन गया है और वह हर कीमत पर इसे फर्जी साबित करके अपनी प्रतिष्ठा बचाने के लिए प्रयासरत है।
मंगलवार, 10 मई 2016
मोदी की बी.ए. की डिग्री बिल्कुल सही : डीयू
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें