रांची, 02 मई, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के झारखंड सहित तीन राज्यों में 48 घंटे बंद का राज्य में मिलाजुला असर रहा। राजधानी रांची में बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया लेकिन लंबी दूरी की बसें नहीं चली इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पलामू जिले में बंद का व्यापक असर रहा है। पुलिस ने 75 पांकी विधानसभा क्षेत्र के लेस्लीगंज थानान्तर्गत गोपालगंज-पथराही नहर के पास से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिय उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि युवक गोपालगंज से लेस्लीगंज बाजार की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था। पुलिस ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल चालक कृष्ण कुमार उर्फ कृष्ण विश्वकर्मा (25) से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक गोपालगंज निवासी है।
इधर, नक्सली बंद के कारण पलामू के जिला मुख्यालय डालटनगंज से सभी मार्गो पर यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा। डालटनगंज-रांची, डालटनगंज-औरंगाबाद, डालटनगंज-गढ़वा, डालटनगंज-अंबिकापुर (छतीसगढ़) मार्गों के लिए एक भी यात्री बसें नहीं खुली। राष्ट्रीय राजमार्ग-39 और 98 पर सन्नाटा पसरा रहा। इस बंद का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। जिले के मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर, हरिहरगंज में सभी दुकानें बंद है। मोहम्मदगंज स्थित डाकघर, स्टेट बैंक व वनांचल ग्रामीण बैंक बंद रहे। सड़कों पर दुपहिया वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों सड़कों से नदारद रहे। विदित हो कि पूरे राज्य में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर माओवादी नक्सली संगठन ने दो दिवसीय बंद की घोषणा कर रखी है। बंद की शुरूआत एक मई की रात 12 बजे से शुरू हो गयी, जो 3 मई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। नक्सलियों का आरोप है कि झारखंड प्रदेश में पेयजल के लिए भयंकर किल्लत है और सरकार इस समस्या से निपटने में अबतक असफल रही है। राज्य के अन्य जिलों से बंद के मिले जुले असर की सूचना मिल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें