नक्सली बंद का झारखंड में मिलाजुला असर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


मंगलवार, 3 मई 2016

नक्सली बंद का झारखंड में मिलाजुला असर

naxal-called-jharkhand-bandh
रांची, 02 मई, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के झारखंड सहित तीन राज्यों में 48 घंटे बंद का राज्य में मिलाजुला असर रहा। राजधानी रांची में बंद का कोई खास असर नहीं देखा गया लेकिन लंबी दूरी की बसें नहीं चली इस कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पलामू जिले में बंद का व्यापक असर रहा है। पुलिस ने 75 पांकी विधानसभा क्षेत्र के लेस्लीगंज थानान्तर्गत गोपालगंज-पथराही नहर के पास से एक युवक को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिय उपाधीक्षक प्रभात रंजन बरवार ने बताया कि युवक गोपालगंज से लेस्लीगंज बाजार की तरफ मोटरसाइकिल से जा रहा था। पुलिस ने जांच के दौरान मोटरसाइकिल चालक कृष्ण कुमार उर्फ कृष्ण विश्वकर्मा (25) से एक देशी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया। गिरफ्तार युवक गोपालगंज निवासी है। 

इधर, नक्सली बंद के कारण पलामू के जिला मुख्यालय डालटनगंज से सभी मार्गो पर यात्री वाहनों का परिचालन ठप रहा। डालटनगंज-रांची, डालटनगंज-औरंगाबाद, डालटनगंज-गढ़वा, डालटनगंज-अंबिकापुर (छतीसगढ़) मार्गों के लिए एक भी यात्री बसें नहीं खुली। राष्ट्रीय राजमार्ग-39 और 98 पर सन्नाटा पसरा रहा। इस बंद का सबसे ज्यादा असर ग्रामीण इलाकों में देखने को मिल रहा है। जिले के मोहम्मदगंज, हुसैनाबाद, हैदरनगर, हरिहरगंज में सभी दुकानें बंद है। मोहम्मदगंज स्थित डाकघर, स्टेट बैंक व वनांचल ग्रामीण बैंक बंद रहे। सड़कों पर दुपहिया वाहनों को छोड़ अन्य वाहनों सड़कों से नदारद रहे। विदित हो कि पूरे राज्य में व्याप्त पेयजल संकट को लेकर माओवादी नक्सली संगठन ने दो दिवसीय बंद की घोषणा कर रखी है। बंद की शुरूआत एक मई की रात 12 बजे से शुरू हो गयी, जो 3 मई की रात 12 बजे तक प्रभावी रहेगा। नक्सलियों का आरोप है कि झारखंड प्रदेश में पेयजल के लिए भयंकर किल्लत है और सरकार इस समस्या से निपटने में अबतक असफल रही है। राज्य के अन्य जिलों से बंद के मिले जुले असर की सूचना मिल रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं: