कोझीकोड/कन्नूर, 07 मई, विपक्षी दलों द्वारा नरेन्द्र मोदी सरकार पर बढ़ते तीखे प्रहारों के बीच जनता दल(यूनाइटेड) के अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर केन्द्र की भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) सरकार को हटाने के लिए अगले आम चुनावों में राष्ट्रीय स्तर पर एक महागठबंधन की वकालत की। श्री कुमार ने केरल के संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि धर्मनिरपेक्ष और प्रगतिशील मानसिकता के लोगों को इस तरह के गठबंधन की संभावनाओं को तलाशने के लिए हाथ मिलाना चाहिये।
पनूर में जदयू के लिए एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुये श्री कुमार ने कहा कि एक धर्मनिरपेक्ष राज्य होने के कारण केरल देश के लिए ‘रोल मॉडल’ है। उन्होंने कहा कि राज्य में धर्मनिरपेक्ष और फासीवादी ताकतें जड़ें जमा रही है इसलिए धर्मनिरपेक्ष ताकत को बनाए रखने के लिए समाज को मिलकर काम करना चाहिये। उन्होंने कहा कि केरल जैसे धर्मनिरपेक्ष राज्य में भाजपा की बढ़ती पैठ चिंता का विषय है और यह धर्मनिरपेक्षता के लिए खतरा साबित होगी। उन्होंने सतत विकास के लिए कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ के पक्ष में वोट डालने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें