बिहार में निजी सुरक्षाकर्मियों के कौशल को बढ़ाया दिया जायेगा : गृह सचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 7 मई 2016

बिहार में निजी सुरक्षाकर्मियों के कौशल को बढ़ाया दिया जायेगा : गृह सचिव

pramote-and-trainig-for-private-security
पटना,07 मई, बिहार सरकार राज्य में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के लिए विभिन्न एजेंसियों और प्रशिक्षण केन्द्रों के माध्यम से निजी सुरक्षाकर्मियों के कौशल और ज्ञान को बढ़ावा देने के उपाय करेगी । राज्य के गृह सचिव आमिर सुबहानी ने आज यहां सेंट्रल एसोसियेशन आफ प्राइवेट सिक्योरिटीज इन्डस्ट्री के सम्मेलन में कहा कि राज्य सरकार निजी सुरक्षा एजेंसी विनियम अधिनियम को प्रभावी तरीके से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने कहा कि‘सुरक्षित बिहार’के मिशन को पूरा करने के लिए निजी सुरक्षा एजेन्सियों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण है। श्री सुबहानी ने कहा कि वर्ष 2011 में बिहार निजी सुरक्षा एजेंसी विनियम का मार्ग प्रशस्त होने के बाद राज्य में निजी सुरक्षा एजेंसियों एवं सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों की संख्या तेजी से बढ़ी है। उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में निजी सुरक्षा एजेंसियां‘सुरक्षित बिहार’के मिशन को पूरा करने में सकारात्मक भूमिका निभायेंगी। गृह विभाग में विशेष सचिव एवं नियन्त्रण अधिकारी जीतेन्द्र कुमार ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार ने निजी सुरक्षा एजेन्सियों के विनियमन के लिए बिहार निजी सुरक्षा एजेन्सी विनियम,2011 के तहत सख्त नियम बनाए हैं। सभी निजी सुरक्षा एजेन्सियों को राज्य में काम करने के लिए गृह विभाग से लाइसेंस प्राप्त करना होगा। 

श्री कुमार ने कहा कि पंजीकृत सुरक्षा एजेन्सियों को अपने सुरक्षाकर्मियों को अनिवार्य प्रशिक्षण देना होगा और उन्हें पहचान पत्र,वर्दी और ड्यूटी के दौरान अप्रत्याशित स्थिति से निपटने के लिए हथियार उपलब्ध कराने होंगे। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार राज्य में अधिकतम सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना एवं युवाओं के कौशल पर ध्यान केन्द्रित करेगी। इन प्रयासों से बिहार में युवाओं के लिए नौकरियों के अवसर भी पैदा होंगे।श्रम सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि राज्य सरकार सुरक्षाकर्मियों की भर्ती और श्रम कानूनों को लेकर बेहद सतर्क है। सिक्योरिटी सेक्टर डेवलपमेन्ट काउन्सिल के अध्यक्ष कुंवर विक्रम सिंह ने कहा कि भारत में आबादी की तुलना में पुलिसकर्मियों की कम संख्या तथा भीतरी सुरक्षा की चुनौतियों के चलते निजी एजेन्सियों एवं बलों की भूमिका ज़्यादा महत्वपूर्ण हो गई है । राज्य सरकार और पुलिस के साथ काम करते हुए निजी सुरक्षा एजेन्सियां समाज को एक सुरक्षित वातावरण उपलब्ध करा सकती हैं। 

श्री सिंह ने कहा कि बिहार सुरक्षा गार्ड और अधिकारियों की भर्ती के लिए महत्वपूर्ण राज्य है क्योंकि यहां के लोग मेहनती और भरोसेमंद होते हैं। उन्हें भारत के सभी स्थानों पर पसंद किया जाता है। उन्होंने कहा कि बिहार में कौशल और ज्ञान को बढ़ावा देने तथा सुरक्षा प्रशिक्षण केन्द्रों की स्थापना के लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर काम किया जायेगा । 

कोई टिप्पणी नहीं: