भागलपुर 03 मई, देश की प्रमुख विद्युत उत्पादक कंपनी राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) की कोयला आधारित कहलगांव बिजली घर ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के दौरान कुल 15275 मिलीयन यूनिट विद्युत उत्पादन कर 7.3 प्रतिशत का शुद्ध मुनाफा कमाया है। कहलगांव बिजली घर के महाप्रबंधक (प्रभारी) गोपाल कृष्णन ने आज यहां बताया कि 2340 मेगावाट की क्षमता वाली इस बिजली घर ने अपनी सभी सात इकाईयों द्वारा इस अवधि में 94.39 प्रतिशत प्लांट लोड फैक्टर (पीएलएफ) पर निर्धारित वार्षिक लक्ष्य का पूरा किया है। अवधि के दौरान कहलगांव परियोजना में विभिन्न राज्यों के विद्युत बोर्ड को बिजली बेचकर पिछले वर्ष की इसी अवधि की तुलना में 7.3 प्रतिशत ज्यादा मुनाफा कमाया है।
महाप्रबंधक ने बताया कि इस दौरान झारखंड के गोड्डा जिला अवस्थित इस्टर्न कोल फील्ड (इसीएल) की राजमहल परियोजना से कुल 22.5 लाख मीट्रिक टन कोयले की आपूर्ति हुई है जिसका उपयोग बिजली घर के सभी सातों इकाईयों के परिचालन में किया गया । वर्तमान में कहलगांव बिजली घर की सभी सातों इकाईयों द्वारा वर्तमान 2100 मेगावाट विद्युत का उत्पादन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन इकाईयों के परिचालन के लिए अभी स्टॉक में करीब दस लाख मीट्रिक टन कोयला उपलब्ध है जो पर्याप्त है।
श्री गोपाल कृष्णन ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के स्वच्छता अभियान के तहत कहलगांव बिजली घर ने बिहार के भागलपुर , बांका और खगड़िया जिला और झारखंड के गोड्डा जिला में करीब 1300 सरकारी विद्यालयों में शौचालय का निर्माण कराया है। इसके अलावा जनकल्याणकारी कार्यो के अंतर्गत करोड़ों रूपये की लागत से विभिन्न गांव में बुनियादी सुविधाएं भी ग्रामीणों को उपलब्ध करायी गयी है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें