सुहल,03 मई, भारतीय महिला निशानेबाज यशस्विनी देशवाल ने जर्मनी के सुहल में चल रहे जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक अपने नाम किया। 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा के शुरुआती राउंड में 374 का स्कोर करने वाली यशस्विनी ने फाइनल्स में 197 अंक अर्जित करते हुये रजत पर कब्जा किया। इस स्पर्धा का स्वर्ण यूनान की अन्ना कोराकाकी ने 200.6 अंकों के साथ जीता जबकि जर्मनी के मिशेल स्केरीज ने 176.2 अंकों के साथ कांस्य अपने नाम किया। 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारतीय तिकड़ी यशस्विनी, 2014 राष्ट्रमंडल खेलों की रजत पदक विजेता मलाइका गोयल और गौरी श्योरण ने शानदार प्रदर्शन करते हुये रजत जीता। भारतीय तिकड़ी ने 1122 अंकों के साथ दूसरा स्थान हासिल किया। जर्मनी के निशानेबाजों ने 1129 अंकों के साथ इस स्पर्धा का स्वर्ण पदक अपने नाम किया जबकि रूस 1117 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा।
भारतीय महिला तिकड़ी चंडीगढ़ के डीएवी कालेज में एकसाथ पढ़ती हैं। कालेज के प्रोफेसर अमनेन्द्र मन्न ने इस पर खुशी व्यक्त करते हुये कहा,“ यह हमारे लिये बेहद गर्व की बात है कि कालेज की तीन छात्राओं ने जूनियर निशानेबाजी विश्वकप में शानदार प्रदर्शन करते हुये देश के लिये पदक जीते। हम उनकी इस उपलब्धि पर बेहद खुश हैं। हमें उम्मीद है कि वे अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुये आगे भी ढेरों पदक जीतेंगी।”

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें