मुंबई, 07 मई, ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से उत्साहित भारत के नंबर एक पुरुष बैडमिंटन खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत ने शनिवार को कहा कि अब रियो आेलंपिक में पदक जीतना ही उनका लक्ष्य है। श्रीकांत ने 2014 में चीन में हुये आेपन सुपर सीरीज में पांच बार के विश्व चैंपियन और दो बार के अोलंपिक चैंपियन लिन डेन को हराकर रियो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया था। पुरुष एकल वर्ग में वह अकेले भारतीय हैं जिन्होंने ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया। श्रीकांत ने कहा, “मुझे रियो अोलंपिक के लिये क्वालीफाई करने से बहुत खुशी है और अब मैं ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं। ओलंपिक में पदक जीतना किसी भी खिलाड़ी का सपना होता है और मेरा भी यही सपना है। यदि मैं ऐसा कर पाता हूं तो यह मेरे कॅरियर का सबसे बड़ा खुशी का पल होगा।”
भारतीय स्टार शटलर ने कहा,“ क्वालीफाई करना पहला चरण है और अब मैं पदक जीतना चाहता हूं। मैं यह नहीं कहता कि जीतूंगा ही लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि मैं ओलंपिक में पदक जीतना चाहता हूं। इसके लिये मुझे अपने प्रतिद्वंद्वियों से बेहतर प्रदर्शन करना होगा और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा।” 23 वर्षीय श्रीकांत अब तक सात खिताब अपने नाम कर चुके है। उन्होंने गत वर्ष इंडियन ओपन का खिताब भी जीता था। उन्होंने राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद के नेतृत्व में अच्छा प्रदर्शन किया है और अब देशवासियों को उनसे अोलंपिक में भी पदक जीतने की उम्मीद है। उन्हाेंने कहा कि शीर्ष 20 खिलाड़ियों में ज्यादा फर्क नहीं है लेकिन शीर्ष तीन को हराना काफी मुश्किल है। अब शीर्ष 20 खिलाड़ी समान स्तर पर खेल रहे हैं। इतना ही है कि कौन मानसिक रूप से अधिक मजबूत है और रणनीति पर बेहतर अमल कर पाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें