इस्तांबुल, 07 मई, भारत की रियो ओलंपिक के लिये उम्मीद महिला पहलवानों विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने दूसरे और अंतिम ओलंपिक विश्व क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में शनिवार को शानदार प्रदर्शन करते हुये अपने अपने वजन वर्गों के फाइनल में पहुंचकर देश को दो ओलंपिक कोटा दिलाकर इतिहास रच दिया। रियो ओलंपिक के लिये इस दूसरे और अंतिम क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में फाइनल में पहुंचने वाली दो पहलवानों को ही ओलंपिक कोटा मिलना था और विनेश तथा साक्षी ने यह कारनामा कर दिखाया। दोनों महिला पहलवानों ने भारतीय महिला कुश्ती में एक नया इतिहास रच दिया है। यह पहली बार होगा जब भारत की दो महिला पहलवान ओलंपिक में उतरेंगी। चार साल पहले 2012 के लंदन ओलंपिक में सिर्फ गीता फोगाट (55 किग्रा) ने देश का प्रतिनिधित्व किया था। विनेश ने 48 किग्रा और साक्षी ने 58 किग्रा वर्ग में देश को ओलंपिक कोटा दिलाया। इसके साथ ही रियो ओलंपिक के लिये भारतीय पहलवानों की संख्या छह पहुंच गई है और यह भी एक नया इतिहास है। पिछले लंदन ओलंपिक में पांच पहलवानों ने देश का प्रतिनिधित्व किया था।
विनेश ने 48 किग्रा वर्ग में तुर्की की एविन डेमिरहान को 12-2 से पीटते हुये फाइनल में जगह बना ली और इसके साथ ही उन्होंने ओलंपिक कोटा भी भारत को दिला दिया। विनेश का स्वर्ण पदक के लिये पोलैंड की इवोना नीना मत्कोवस्का से मुकाबला होगा। विनेश के लिये रियो ओलंपिक का सफर काफी मुश्किलों , विवादों और चुनौती से भरा रहा। विनेश को कजाखिस्तान के अस्ताना में हुये पिछले विश्व क्वालिफाइंग टूर्नामेंट में 400 ग्राम वजन अधिक होने के कारण अयोग्य करार दिया गया था जिसके कारण वह अस्ताना में मुकाबलों में नहीं उतर सकी। भारतीय कुश्ती महासंघ ने विनेश को सिर्फ चेतावनी देकर छोड़ दिया था। लेकिन यहां विनेश का सफर फाइनल और ओलंपिक कोटे तक पहुंच गया। साक्षी मलिक ने भी शानदार प्रदर्शन करते हुये फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में साक्षी ने चीन की लेन झांग को 10-10 से हराया। मुकाबला बेहद संघर्षपूर्ण था और दोनों पहलवानों ने एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। साक्षी को अंतिम अंक बटाेरने के कारण विजेता घोषित किया गया। साक्षी का अब स्वर्ण पदक के लिये रूस की पहलवान वलेरिया कोबलोवा झोलोबोवा से मुकाबला होगा। महिला वर्ग में भारत की छह पहलवान मुकाबलों में उतरीं जिनमें विनेश और साक्षी ने देश को ओलंपिक कोटा दिलाया जबकि शेष चार पहलवान बाहर हो गई।
इससे पहले विनेश ने 48 किग्रा वजन वर्ग के क्वालिफिकेशन में यूक्रेन की नतालिया पुल्कोवस्का काे 10-0 से हराया और फिर प्री क्वार्टरफाइनल में फ्रांस की जूली मार्टिन को 11-0 से शिकस्त दी। विनेश ने अपने तूफानी प्रदर्शन को क्वार्टरफाइनल में बरकार रखते हुये कोरिया की यूमी ली को 11-1 से पराजित कर सेमीफाइनल में जगह बना ली। साक्षी को पहले राउंड में बाई मिली थी और प्री क्वार्टरफाइनल में स्पेन की इरीन गार्सिया गैरिडो को 10-0 से हराया। क्वार्टरफाइनल में साक्षी ने रोमानिया की कैटरीना जाएदाचिवस्का को 12-2 से पराजित कर अंतिम चार में जगह बनाई। 53 किग्रा वर्ग में ललिता की चुनौती क्वालिफिकेशन में ही समाप्त हो गई। ललिता को मोलदोवा की नतालिया बुडू ने 4-2 से पराजित किया। 63 किग्रा वर्ग में शिल्पी श्योरण ने क्वालिफिकेशन में ब्रिटेन की क्लोए एंटेडा स्पीटेरी को 6-2 से हराया लेकिन क्वार्टरफाइनल में भारतीय पहलवान को स्वीडन की हैना कैटरीना जोहानसन ने चित कर दिया। 69 किग्रा वर्ग में दीपिका जाखड़ को अमेरिका की तमायरा मरियाना ने पहले ही राउंड में 5-0 से हरा दिया जबकि 75 किग्रा वर्ग में किरण की चुनौती भी क्वालिफिकेशन में टूट गई। अजरबेजान की गोजाल जूटोवा ने किरण को चित कर मुकाबला जीत लिया। लंदन ओलंपिक में अमित कुमार (55किग्रा) , योगेश्वर दत्त(60), सुशील(66), नरसिंह यादव(74) और गीता फोगाट(55) ने देश का प्रतिनिधित्व किया था और इस बार रियो ओलंपिक के लिये संदीप तोमर (57), योगेश्वर (65), नरसिंह (74) तथा ग्रीको रोमन पहलवान हरदीप(98) और महिला पहलवान विनेश(48) तथा साक्षी (58) ने देश को अब तक ओलंपिक कोटा दिला दिया है। इस टूर्नामेंट में रविवार को भारतीय पुरूष फ्री स्टाइल पहलवान मुकाबलों में उतरेंगे और देश के कोटे में वृद्धि करने की कोशिश करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें